Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरAccident on NH 57 in Supaul of Bihar: fire in moving car after fell into pit from highway due to fog in which Muzaffarpur resident man died

सुपौल में NH 57 पर हादसा, कोहरे की वजह से गड्ढ़े में गिरी कार में लगी आग में झुलसकर युवक की मौत

बिहार के सुपौल जिले में एनएच 57 पर दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के झाझा गांव के पास गुरुवार की सुबह अनियंत्रित एक्सयूवी के 20 फीट नीचे गड्ढ़े में गिरने से लगी आग में गाड़ी सवार युवक की झुलसकर मौत...

Sunil Abhimanyu सरायगढ़(सुपौल) निज संवाददाता।, Thu, 31 Dec 2020 03:15 PM
share Share

बिहार के सुपौल जिले में एनएच 57 पर दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के झाझा गांव के पास गुरुवार की सुबह अनियंत्रित एक्सयूवी के 20 फीट नीचे गड्ढ़े में गिरने से लगी आग में गाड़ी सवार युवक की झुलसकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी गाड़ी मालिक बमबम कुमार के रूप में हुई।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार को XUV300 नंबर BR06 1780 पर बमबम कुमार अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बुधवार को पूर्णिया गये थे। गुरुवार को पूर्णिया से लौटने के क्रम में अनियंत्रित होकर कार एनएच 57 पर झाझा गांव के पास NH57 से 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गयी। घटना में गाड़ी में अचानक आग लगने से बमबम की झुलकर मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति जान बचाने में सफल रहा। 

इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी बमबम कुमार के रूप में हुई और दूसरे का अभी पता नहीं चला है। बमबम कुमार के परिजनों को खबर दी गई है परिजन के आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।  घटना को लेकर किशनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें