Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAccident in Amarpur XUV Hits Auto Three Women Injured

बांका : स्कार्पियो के धक्के से ऑटो पर सवार तीन महिला एवं चालक जख्मी, रेफर

अमरपुर के बंगाली टोला में शनिवार को एक्सयूवी के धक्के से ऑटो पर सवार तीन महिलाएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। उन्हें रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 2 Nov 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on

अमरपुर । निज संवाददाता अमरपुर शहर के बंगाली टोला में शनिवार की सुबह एक्सयूवी के धक्के से ऑटो पर सवार तीन महिलाएं एवं चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रजौन थाना क्षेत्र के चिलकावर बथनिया गांव के प्रियव्रत नारायण सिंह की पत्नी संयुक्ता देवी के अलावा दौलत कुमार सिंह, अनिता देवी एवं बिजली देवी ऑटो चालक कैथा टीकर गांव के ऑटो चालक अर्जुन कुमार सिंह की गाड़ी से गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे थे। शहर के बंगाली टोला के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही एक्सयूवी ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें ऑटो पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ ज्योति भारती ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची तथा एक्सयूभी गाड़ी को जब्त कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें