अभाविप के 66वें प्रांत अधिवेशन को लेकर पोस्टर का विमोचन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की कहलगांव इकाई ने गुरुवार को एसएसवी कॉलेज में प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया। यह अधिवेशन 24 से 27 दिसंबर तक आरा महाराजा कॉलेज में होगा, जिसमें शिक्षा पर कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 20 Dec 2024 01:23 AM
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कहलगांव इकाई के द्वारा गुरुवार को प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन एसएसवी कॉलेज कहलगांव में किया गया। नगर सह मंत्री प्रियांशु के नेतृत्व में पोस्टर विमोचन हुआ। अभाविप के 66वें प्रांत अधिवेशन बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती आरा महाराजा कॉलेज में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर आयोजित की जाएगी। अधिवेशन में लघु बिहार का दर्शन होगा। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष प्रो. शत्रुघन कुमार, प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आंनद ने कहा कि शिक्षा को लेकर कई प्रस्ताव को पारित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।