मुंगेर। धरहरा फोटो कैप्शन 01 जख्मी योग गुरू का अस्पताल मे इलाजरत
धरहरा थाना क्षेत्र के योग विद्या केन्द्र के 90 वर्षीय गुरू स्वामी ह्रयानंद सरस्वती पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया। उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना चोरी की नियत से...
धरहरा ,एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के योग विद्या केन्द्र के 90 वर्षीय गुरू को बदमाशो ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी स्वामी ह्रयानंद सरस्वती है, वे इलाके मे बाबा के नाम से प्रसिद्ध है। घटना की जानकारी मिलते ही धरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन मे जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी बाबा को जमालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां बाबा का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात बाबा फुल्का केन्द्र स्थित एक कमरा में सोए हुए थे। देर रात चोरी की नियत से आए कुछ अपराधियों ने बाबा पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। साथ ही ठाकुरवाड़ी के विभिन्न कमरो का ताला तोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि चोरी के दौरान पुजारी के जग जाने पर हमला कर बदमाश भाग गए। चोरी हुए सामान की जानकारी जख्मी के अस्पताल से लौटने के बाद होगी। शयनकक्ष के पुआल और कुदाल पर खून के निशान पाए गए। इससे प्रतीत होता है कि बदमाश ने उसी से हमला कर जख्मी किया। स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि एक माह पूर्व योग गुरू के पास एक साधु ने डेरा जमाया था। दो चार दिन बाद वह साधु योग गुरू का सारा सामान लेकर रात मे लेकर चंपत हो गया। आशंका जताई कि शायद उसी साधु ने इस घटना को अंजाम दिया। वही इस मामले मे धरहरा थाना पुलिस जमालपुर स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी से पूछताछ कर मामले की छानबीन मे जुट गई है। जखमी ने देखे जाने पर हमलावर को पहचाने की बात स्वीकार की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।