Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News60 Kg Ganja Seized by Kuadi Police Near Garaiya Smuggler Escapes to Nepal

अररिया:नेपाल से तस्करी की 60 किलो गांजा बरामद, कारोबारी भागने में सफल

कुर्साकांटा में कुआड़ी पुलिस ने शुक्रवार को मढ़ावा चौक गरैया के पास एक मकई के खेत से 60 किलो गांजा बरामद किया। सूचना के आधार पर गश्त बढ़ाई गई थी, लेकिन तस्कर पुलिस को देखकर नेपाल भागने में सफल रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
अररिया:नेपाल से तस्करी की 60 किलो गांजा बरामद, कारोबारी भागने में सफल

कुर्साकांटा। कुआड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह मढ़ावा चौक गरैया के निकट मकई के खेत से 60 किलो गांजा बरामद किया है। हालांकि गांजा कारोबारी मकई का खेत का लाभ लेते हुए नेपाल भागने में सफल रहा है। थानेदार रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में नेपाल से गांजा की तस्करी गरैया होकर भारतीय क्षेत्र में आने वाली है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर मढ़ावा चौक गरैया के आसपास गस्ती बढ़ा दी गई। इस क्रम में नेपाल की ओर से कुछ लोगों को सिर पर बोरा लेकर मकई के खेत होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा गया। पुलिस को देखते ही कारोबारी बोरा मकई के खेत में फेंक कर नेपाल की ओर भाग गया। फेंके गए बोरा को जब्त किया गया। बोरा की तलाशी लेने पर 60 किलो गांजा बरामद किया गया। थानेदार ने बताया कि आठ से दस अज्ञात गांजा कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें