Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News50th Anniversary Celebration of Shree Shyam Bhakt Mandal at Khatu Shyam Temple

बाबा खाटू श्याम को लगाया 56 भोग, देर रात तक भजन संध्या

बिहार-झारखंड, बंगाल-ओड़िशा से भी समारोह में पहुंचे श्याम भक्त कोलकाता से आए मालियों ने फूलों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 18 Nov 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता श्री श्याम भक्त मंडल के 50 वर्ष पूरे के उपलक्ष्य में खाटू श्याम मंदिर में आयोजित दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का रविवार देर रात सामापन हो गया। सुबह 10 बजे बाबा श्री श्याम को पोशाक चढ़ाई गई। कोलकाता से आए मालियों ने रंग-बिरंगे फूलों से बाबा का भव्य शृंगार किया गया। वहीं श्री श्याम भक्त मंडल की महिलाओं ने बाबा श्री श्याम को 56 भोग लगाया। साथ ही इस भोग के प्रसाद का श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया।

इस दौरान सुबह से लेकर रात 10 बजे तक भजन-कीर्तन का सिलसिला भी जारी रहा। संस्था के अध्यक्ष रोहित झुनझुनवाला व महासचिव कपिल जैन ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन रविवार को रानीगंज, नवगछिया, देवघर, पटना, लव अग्रवाल कोलकाता, व उड़ीसा की कीर्तन मंडली टीम ने भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी।

देर रात तक झूमते रहे श्याम भक्त

खाटू श्याम मंदिर में भजन गायकों ने गजब मेरे खाटू वाले, गजब थारे ठाठ निराले, सेठों के सेठ बाबा श्याम है, खाटू जाने वाले हर, प्रेमी को तारा है, सारी दुनिया में गूंजे, इनका जयकारा है.... हारो का सहारा बाबा श्याम हमारा जैसे एक से बढ़कर एक श्री श्याम भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। भक्ति गीतों पर देर रात तक श्याम भक्त झूमते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें