दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी का बदला नाम
भागलपुर में दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी का नया नाम 47 बिहार बटालियन एनसीसी रखा गया है। यह मिश्रित बटालियन है जिसमें 33 प्रतिशत लड़के भी एनसीसी में शामिल हो सकेंगे। यह यूनिट मुख्यत: गर्ल्स बटालियन...
भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्थित दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर का अब नया नाम 47 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर हो गया है। ऑल इंडिया एनसीसी विस्तार योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत दो बिहार गर्ल्स बटालियन को सर्वप्रथम एक मिश्रित बटालियन बनाने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसमें अब अधिकतम 33 प्रतिशत लड़के भी एनसीसी में प्रवेश ले सकेंगे। मिश्रित बटालियन की यह नव-नामकरण युक्त एनसीसी यूनिट मुख्यत: गर्ल्स बटालियन के तौर पर ही कार्य करती रहेगी। यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि एनसीसी भागलपुर के कमांडर ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा एवं एनसीसी डायरेक्टोरेट बिहार और झारखंड के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एएस बजाज के निर्देशन में उक्त एनसीसी विस्तार का कार्य किया गया। इसके तहत इसी वर्ष नए विद्यालयों में 20 एनसीसी के ट्रूप्स की सब यूनिटें खड़ी कर दी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।