Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुर450 Sanitation Workers Strike Over Salary Cuts in Bhagalpur

सफाईकर्मियों का वेतन कटने से हंगामा, नहीं हुई सुबह की पाली की सफाई

हड़ताल अवधि के 3 दिन का वेतन काट एजेंसी ने किया था भुगतान करीब 450

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:16 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। तीन दिन की हड़ताल अवधि का वेतन कटने से नाराज करीब 450 सफाई कर्मियों ने शनिवार सुबह कचरा उठाने से इनकार कर दिया। जिससे पहली पाली का कचरा नहीं उठ सका और सुबह पूरे शहर में गंदगी पसरी रही। सफाई कर्मियों ने कचरा ढुलाई वाहन का चक्का जाम कर दिया। साथ ही माणिक सरकार चौक स्थित जोन-2 कार्यालय के समक्ष एजेंसी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। सफाई कर्मियों के साथ कुछ पार्षदों के होने के चलते आंदोलन इस कदर तेज हो गया कि एजेंसी को सार्वजनिक तौर पर ऐलान करना पड़ा कि तीन दिन की काटी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद तातारपुर स्थित निगम के स्टोर के पास जमे सभी सफाई कर्मी काम पर लौट गए। इस दौरान सुबह करीब चार घंटे (सुबह 7 बजे से 11 बजे तक) अफरातफरी मची रही।

एक अक्टूबर को 10 सूत्री मांगों को लेकर किया था हड़ताल

हंगामा कर रहे सफाई कर्मियों ने बताया कि 10 सूत्री मांगों के समर्थन में एक अक्टूबर को हड़ताल किया गया था। हड़ताल तीन दिनों तक चली थी। इसकी समाप्ति पर सहमति बनी थी कि हड़ताल अवधि का वेतन नहीं कटेगा। लेकिन, शनिवार को जब सफाई कर्मियों का वेतन आया, तो तीन दिनों का पैसा कम पाया गया। जिससे खफा सफाई कर्मियों ने तत्काल हड़ताल की घोषणा कर दी। हड़ताल के चलते जब सफाई कर्मियों ने काम शुरू किया तो जाम से पूरा शहर पट गया। इससे देर शाम तक कचरे की गाड़ियां शहर की सड़कों पर दौड़ती रही।

27 से पहले काटी गई राशि एजेंसी सफाई कर्मियों को लौटाएगी

निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि तीन दिन का वेतन कटने से सफाई कर्मी नाराज हो गए थे और हड़ताल की घोषणा कर दी थी। कचरा ढोने वाले वाहनों का चक्का जाम कर दिया था। एजेंसी से बात हो गई है। तीन दिनों की राशि दिए जाने पर सहमति बन गई है। 27 नवंबर से पहले सभी सफाई कर्मियों को तीन दिनों का भुगतान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें