कोरोना के 262 संक्रमित मिले, 285 ठीक हो गये

संक्रमण की दर बढ़ी, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या हुई कम शहरी क्षेत्र में 45

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 May 2021 05:12 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

जिले में बुधवार को कोरोना के 262 नये मामले मिले। इनमें से एक बिहार के बाहर का तो 45 भागलपुर शहर के निवासी हैं। वहीं कोरोना के 285 मरीज ठीक भी हो गये, लेकिन दो कोरोना मरीजों की मौत भी हो गयी। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24656 पर पहुंच गयी। इनमें से अब तक 252 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है तो 23097 अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की दर यानी पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.48 प्रतिशत हुई तो सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 1307 पर आ गयी। कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 93.67 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि मायागंज अस्पताल में 26 साल का स्वास्थ्यकर्मी व पुलिस लाइन में तैनात 30 साल का पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुआ है। इसके अलावा भागलपुर शहर (मोहल्ले का नाम अज्ञात) में 58 साल का अधेड़ तो उसके परिवार का 40 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हुआ है। इसके अलावा शहर में 64 साल के बुजुर्ग, 15 साल का किशोर, 43 व 50 साल की महिला, 46 साल का अधेड़, 32, 33 साल का युवक और सेंट टेरेसा स्कूल जूनियर के नजदीक रहने वाला 43 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हुआ है।

डीवीसी कॉलोनी के एक परिवार में मां-बेटी व बेटा को कोरोना

मिरजानहाट में 46, 50 व 59 साल का अधेड़ व 40 साल की महिला कोरोना संक्रमित हुई है तो डीवीसी कॉलोनी में 45 साल की महिला व उसकी 20 साल की बेटी और उसका 14 साल का बेटा कोरोना संक्रमित हुआ है। जबकि बड़ी खंजरपुर में एक ही परिवार में 41 साल की महिला व 28 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हुआ। जबकि लालूचक में 60 साल का बुजुर्ग व 28 साल का युवक, रेकाबगंज में 49 साल का अधेड़ व 36 साल का युवक कोरोना संक्रमित हुआ है।

20 मोहल्लों से निकले एक-एक कोरोना पॉजिटिव

छोटी खंजरपुर में 15 साल की किशोरी, खंजरपुर में 55 साल का अधेड़, मुंदीचक में 41 साल का युवक, आदमपुर में 31 साल की महिला, सराय में 63 साल की महिला बुजुर्ग, बूढ़ानाथ में 34 साल का युवक, खलीफाबाग में 49 साल की महिला, तिलकामांझी में 35 साल का युवक, ज्योति बिहार कॉलोनी में 30 साल की महिला, नीलकंठनगर में 75 साल के बुजुर्ग, नया बाजार में 25 साल का युवक, स्टेशन चौक पर 53 साल की महिला, भीखनपुर में 39 साल का युवक, दीपनगर में 23 साल का युवक, इशाकचक में 40 साल की महिला, आनंद बिहार कॉलोनी में 28 साल का युवक, कोतवाली चौक में 26 साल का युवक और चुनिहारी टोला में 55 साल व रेलवे कॉलोनी वेस्ट में 35 साल की महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें