Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News252 bottles of liquor seized from Shahabad two smugglers arrested

शाहाबाद से 252 बोतल शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

सुल्तानगंज, संवाददाता थानाक्षेत्र के शाहाबाद गांव में पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 May 2021 04:34 AM
share Share
Follow Us on

सुल्तानगंज, संवाददाता

थानाक्षेत्र के शाहाबाद गांव में पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें दो शराब तस्कर को बाइक के साथ मौके से भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहाबाद गांव में दो तस्कर बाइक से भारी मात्रा में शराब की खेप ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस छापेमारी की तैयारी कर ही रही थी कि दो युवक बाइक पर शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने पीछा करते हुए बाइक सहित दोनों युवकों को घेर लिया। इसके बाद दोनों तस्कर बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। जांच पड़ताल के बाद 94.500 लीटर यानी 375 एमएल का रॉयल स्टेग का 252 बोतल बरामद किया। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम सचिन व दूसरे ने सूरज बताया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके से बाइक भी बरामद की गयी। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर ने बताया कि बाइक सहित दो युवकों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। एसआई रामाशंकर यादव के बयान पर शराब का अवैध भंडारण का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें