Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News24-Year-Old Man Attempts Suicide by Self-Immolation in Bihar s Kahalgaon

युवक ने पेट्रोल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास, रेफर

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव थाना क्षेत्र के बरैनी गांव में गुरुवार की देर रात एक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 Jan 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on

कहलगांव थाना क्षेत्र के बरैनी गांव में गुरुवार की देर रात एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उक्त युवक की पहचान बब्बन कुमार सिन्हा के 24 वर्षीय पुत्र विक्कू कुमार के रूप में हुई है। शरीर में आग लगने से वह पूरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल कहलगांव लाया। जहां से उसे मायागंज रेफर किया गया। परिजनों के अनुसार घटना के वक्त युवक घर में अकेला था। उसके माता-पिता सभी बच्चों के साथ गुजरात में रहते हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। उक्त युवक मुजफ्फरपुर में कोई कार्य करता है। कभी-कभी घर भी आता है। एक दिन पहले ही घर आया था। युवक अवसाद में चल रहा था। घटना को लोग प्रेम प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार उक्त युवक ने सोशल मीडिया पर भी आत्महत्या से संबंधित कुछ बातें वायरल की है। कहलगांव थाना की पुलिस उक्त युवक के मोबाइल को जब्त कर छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें