Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News21 Innovative Startups Presented at Bihar Agricultural University Incubation Program

बीएयू में 21 नवाचारी स्टार्टअप को लेकर विचार प्रस्तुत

भागलपुर में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में स्टार्टअप एग्री इनक्यूबेशन प्रोग्राम के तहत 21 नवाचारी स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए गए। बीएयू के निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह की अध्यक्षता में 6वें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
बीएयू में 21 नवाचारी स्टार्टअप को लेकर विचार प्रस्तुत

भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में स्टार्टअप एग्री इनक्यूबेशन प्रोग्राम के तहत गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में कुल 21 नवाचारी स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किये गये। बीएयू के निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह की अध्यक्षता में प्रस्तुत हुए 21 नवाचार स्टार्टअप में से कोहोर्ट छह से 12 व कोहोर्ट सात से नौ स्टार्टअप शामिल रहे। 6वें कोहोर्ट में 12 प्रतिभागियों ने अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए, जबकि 7वें कोहोर्ट में 9 स्टार्टअप्स ने भाग लिया।

बीएयू के कुलपति डॉ. डी.आर सिंह ने प्रतिभागियों के नवाचारी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि बीएयू में स्टार्टअप एग्री इनक्यूबेशन प्रोग्राम हमारे युवाओं को वास्तविक कृषि चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस बैठक में जहां डॉ. रवि गोयल, डॉ. राम बालक चौधरी, डॉ. सरस्वती मुखर्जी ने ऑनलाइन भाग लिया। वहीं इस मौके पर डॉ. पीके सुंदरम, डॉ. पवनजीत, खुशबू कुमारी, डॉ. आदित्य सिन्हा, डॉ. डीके पटेल आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें