अररिया : बरदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीया युवती का अपहरण
सिकटी प्रखंड के बरदाहा थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती का शादी की नियत से अपहरण किया गया है। युवती के दादा ने मामला दर्ज कराया है जिसमें युवक के माता-पिता सहित छह लोग नामजद अभियुक्त हैं। पुलिस का...
सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के बरदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की नियत से बहला-फुसला कर 18 वर्षीया युवती का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अपहृत युवती के दादा ने बुधवार को बरदाहा थाना में कांड संख्या 05/25 के तहत मामला दर्ज कर युवक के माता-पिता सहित कुल छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। देर से थाना में सूचना देने का कारण खोजबीन बताया गया है। अपहृत युवती के पिता पंजाब के लुधियाना में मजदूरी का काम करता है। अपहृत युवती के दादा ने आरोप लगाया है कि गत आठ जनवरी लगभग दस बजे रात में हमलोग खाना खाकर सो गये थे लगभग 11 बजे रात में मेरी 18 वर्षीया पोती घर में नहीं थी। काफी खोजबीन करने पर पता चला कि बरदाहा थाना क्षेत्र के बेंगा पंचायत अन्तर्गत सोहदी वार्ड नंबर तीन निवासी सुभाष मंडल पिता राजेन्द्र मंडल से पोती का मोबाइल से बात चीत हुआ करता था। उसे भगाकर ले जाने में सिकटी थाना क्षेत्र के पीरगंज निवासी अजय मंडल बाइक पर भगाने में सहयोग किया है। जब हमलोग नौ जनवरी को सोहदी गांव पहुंचे तो सुभाष मंडल घर से फरार था, उसके माता-पिता और सहयोगी द्वारा हमलोगों को गाली-गलौज किया। और दरवाजे से भगा दिया गया । जिस कारण आवेदन देने में देरी हुई है। इधर बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। अपहृत युवती के दादा के आवेदन पर सिकटी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान जारी है। बहुत जल्द अपहृत युवती को बरामद कर लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।