सहरसा: 251 फीट का निशान श्याम बाबा को किया जाएगा अर्पित
सहरसा में 8 और 9 अप्रैल को 16वां अजब रंगीला खाटू श्याम महोत्सव मनाया जाएगा। पहले दिन भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होंगे। इसके साथ ही भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ और अंखड ज्योति का...

सहरसा, नगर संवाददाता ।श्री खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा दो दिवसीय 16 वां अजब रंगीला, गजब रंगीला खाटू श्याम महोत्सव मंगलवार 8 अप्रैल से शुरू होगा। जिस दौरान भक्त दो दिनों तक भगवान श्री खाटू श्याम की भक्ति में लीन रहेगें। पहले दिन 8 अप्रैल को शहर के शंकर चौक मंदिर परिसर स्थित महिला सत्संग भवन से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी।जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे निशान ध्वज के साथ शामिल होंगे।निशान यात्रा के लिए करीब सात सौ निशान तैयार किया गया है। इसके अलावा 251 फीट का विशाल निशान भी बाबा को अर्पित किया जाएगा। भव्य निशान यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए बड़ी दूर्गा मंदिर परिसर स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी। पहले दिन सुबह साढ़े छह बजे भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी।वहीं सुबह 11 बजे से पूजा-पाठ शुरू होगा। उसके बाद भजनों की अमृत गंगा बहेगी।जो अगले दिन 9 अप्रैल बुधवार को भी जारी रहेगी। दूसरे दिन सुबह दस बजे से सवामणी होगा। 31 घंटे की अंखड ज्योति जलेगी। वहीं लगातार दो दिनों तक भक्ति रस की अविरल धारा बहेगी। दो दिवसीय महोत्सव के दौरान भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।जिसमें मध्यप्रदेश इंदौर की अधिष्ठा - अनुष्का, दिल्ली की रितू पंचाल, गंगारामपुर के कन्हैया शर्मा, भिवानी के हर्ष तनेजा, सहरसा के रवि शर्मा, कोलकाता के गंगा भैया, दिल्ली की ईंशू और बंटी सोनिया तिलकधारी सहित अन्य कलाकार अपनी विभिन्न प्रस्तुत के साथ माहौल भक्तिमय बनाएंगे। कलाकार खाटू श्याम से जुड़े झांकियों की आकर्षक प्रस्तुति देगें।मंडल सचिव आदित्य मित्तल ने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन में श्री खाटू श्याम भक्त मंडल के सदस्य सक्रिय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।