डॉक्टर समेत जिले में कोरोना के 137 नये मामले मिले
- जिले में गुरुवार को एक की कोरोना से हुई मौत तो 157 कोरोना संक्रमित
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
गुरुवार को एक निजी डॉक्टर समेत जिले में कोरोना के कुल 137 मामले पाये गये। इनमें से 22 कोरोना पॉजिटिव शहर क्षेत्र से निकले। जबकि एक कोरोना की मौत हुई तो 157 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गये। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 24793 पर पहुंच गया। इनमें से अब तक 253 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है तो 23254 कोरोना मरीज अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1286 पर आ गयी तो बुधवार को 7.48 प्रतिशत की तुलना में गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण की दर 3.91 प्रतिशत रही। जबकि जिले में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 93.79 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।
डॉक्टर समेत तिलकामांझी में तीन कोरोना संक्रमित मिले
सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि तिलकामांझी निवासी एक 54 साल का चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा तिलकामांझी में ही 30 साल की महिला व 15 साल की किशोरी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। इसके अलावा मायागंज अस्पताल का 53 साल का स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हुआ है।
आदमपुर में चार लोगों को हुआ कोरोना
भागलपुर शहर (मुहल्ले का नाम अज्ञात) में 74 साल की महिला बुजुर्ग, 55 साल का अधेड़ व 43 साल के दो अधेड़ कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि आदमपुर में 23 साल की युवती, 32 साल की महिला और 20 व 33 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हुआ है। वहीं खंजरपुर स्थित हीरामनी अपार्टमेंट में 30 साल की महिला व भीखनपुर में 40 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हुई है। वहीं इशाकचक में 22 साल की युवती, मोजाहिदपुर में 22 साल का युवक, बीबी घोष लेन में 63 साल की महिला बुजुर्ग, कमलानगर कॉलोनी में 23 साल का युवक, बाल्टी कारखाना क्षेत्र में 27 साल का युवक, छोटी खंजरपुर में पांच साल का बच्चा, परबत्ती में 35 साल का युवक, मंदरोजा में 44 साल का युवक, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में 44 साल की महिला, हवाई अड्डा क्षेत्र में 43 साल का युवक और भीखनपुर में 51 साल का अधेड़ कोरोना पॉजिटिव हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।