Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News11 man injured in land despute in kharik

तुलसीपुर : जमीन विवाद में दो पक्षों मारपीट, 11 घायल

थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से फूलो देवी (55), भूषण कुमार (22), अजय कुमार (30), दिवेश कुमार(25),काजल देवी (35) तो दूसरे...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरWed, 19 June 2019 01:36 AM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से फूलो देवी (55), भूषण कुमार (22), अजय कुमार (30), दिवेश कुमार(25),काजल देवी (35) तो दूसरे पक्ष से भोला मंडल (45) भरतलाल मंडल (52), योगेन्द्र मंडल(60), श्वेता कुमारी (18), रीमा कुमारी (16) एवं नीतीश कुमार(18) बुरी तरह घायल हो गये।

सभी घायलों को इलाज के लिए खरीक पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक पक्ष के योगेन्द्र मंडल एवं दूसरे पक्ष के फुलो देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। जबकि शेष घायलों का इलाज खरीक पीएचसी में हुआ।

वहीं मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ जबरन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक ओर के सभी घायलों का पीएचसी में इलाज हो रहा था तो दूसरी ओर गांव में पुनः मारपीट शुरू होने की जानकारी पर खरीक समेत बिहपुर एवं नदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों पक्ष के लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।

पुलिस ने छापेमारी कर एक पक्ष के योगेन्द्र मंडल, भोला मंडल, भरतलाल मंडल तो दूसरे पक्ष के बिजला मंडल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि चारों गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

मिरजाफरी में जमीनी विवाद में मारपीट, तीन गिरफ्तार

खरीक संवाद सूत्र

सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के मिरजाफरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से ताहिर मंसूरी, जलीसा खातून तो दूसरे पक्ष से अली अंसारी बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज खरीक पीएचसी में हुआ। वहीं घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर ताहिर, अली मंसूरी एवं निसार मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें