10 हजार छात्रों ने शहर के 27 केंद्रों पर दी आईटीआई की परीक्षा
भागलपुर में रविवार को 27 केंद्रों पर 10 हजार 207 छात्रों ने आईटीआई की परीक्षा दी। परीक्षा के लिए केद्रों पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। छात्रों की इंट्री बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाकर की गई।...
भागलपुर में रविवार को 27 केंद्रों पर 10 हजार 207 छात्रों ने आईटीआई की परीक्षा दी। परीक्षा के लिए केद्रों पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। छात्रों की इंट्री बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाकर की गई। परीक्षा में कदाचार की कोई शिकायत नहीं मिली। परीक्षा के लिए भागलपुर में पटना, गया, नालंदा और नवादा आदि जिलों से छात्र आए थे। सुबह 11 बजे से जिले के सभी केंद्रों पर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की तरफ से आयोजित आईटीआई की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों पर पहली बार बायोमेट्रिक मशीन से छात्रों की इंट्री की गई। कई केंद्रों यह मशीन देर से पहुंची। मारवाड़ी पाठशाला में परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही छात्रों के अंगूठे लगाए गए। असानंदपुर स्थित इंटर स्तरीय मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में परीक्षा शुरू होने के समय तक छात्रों को बाहर रोक कर बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाए जा रहे थे। परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले छात्रों के एडमिट कार्ड और आधार कार्ड की जांच की गई। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि केंद्रों पर पानी की व्यवस्था नहीं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।