Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News1 52 Crore Approved for New Forest Department Building in Bhagalpur

सुंदर वन में 1.52 करोड़ से बनेगा वन विभाग का भवन

भागलपुर में वन विभाग की नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए 1.52 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया के बाद नए वित्तीय वर्ष में शुरू होगा। इस भवन में प्रशासनिक कक्ष,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
सुंदर वन में 1.52 करोड़ से बनेगा वन विभाग का भवन

भागलपुर, वरीय संवाददाता। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने भागलपुर में वन विभाग की नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए 1.52 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। साथ ही भवन निर्माण के लिए व्यय की अनुमति भी दी है। विभाग ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को राशि की निकासी के लिए डीडीओ बनाया है। संयुक्त सचिव ने प्रशासनिक स्वीकृति की जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त को भी दी है। डीएफओ श्वेता कुमारी ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अब टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। नये वित्तीय वर्ष में ‘वन भवन की बिल्डिंग का निर्माण शुरू हो जाएगा। टेंडर मुख्यालय के स्तर से निकाली जाएगी। इस बिल्डिंग में प्रशासनिक भवन के साथ-साथ मीटिंग हॉल, मिनी म्यूजियम आदि की व्यवस्था की जाएगी। यह भवन सुंदर वन में ही आकर्षक रूप में बनाया जाएगा। जिसकी भव्यता भी देखने लायक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें