सड़क हादसे में युवा संवेदक की दर्दनाक मौत (पेज पांच की लीड खबर)
अपनी बहन के गांव से घर लौटने के दौरान सोमवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हुआ दर्दनाक हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक में सीधे टकरा गई युवा संवेदक की...
अपनी बहन के गांव से घर लौटने के दौरान सोमवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हुआ दर्दनाक हादसा
सड़क पर खड़े ट्रक में सीधे टकरा गई युवा संवेदक की बाइक
पुलिस की मदद से परिजन शव को लेकर गए सदर अस्पताल
मोहनियां। एक संवाददाता
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर सोमवार की रात एक युवा संवेदक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरहुला गांव निवासी संवेदक रिंजय सिंह अपनी बहन से मिलकर घर लौट रहे थे। दादर गांव के पास खड़े ट्रक में उनकी बाइक टकरा गई, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले गए।
बताया जाता है कि रिंजय खेती के साथ-साथ ठेकेदारी भी करते थे। सोमवार को वह दुर्गावती प्रखंड के कर्णपुरा गांव में अपनी बहन से मिलने गए थे। वहां से लौटने के दौरान कुछ समय मोहनियां रुके और रात 9:30 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। दादर के पास पहले से एक ट्रक खड़ा था, जिसका टायर पंक्चर हो गया था। उसी में रिंजय की बाइक जा घुसी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि घटनास्थल पर ही संवेदक ने दम तोड़ दिया।
घर में मचा कोहराम, नहीं थम रहे विधवा के आंसू
मोहनियां। घटना सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल की ओर निकल गए। संवेदक की पत्नी प्रेमशिला देवी की हालत रोते-रोते खराब हो गई है। विधवा के आंसू सोमवार की रात से ही थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तीन बच्चों में दो पुत्र और एक पुत्री है। किसी की शादी अभी नहीं हुई है। 20 वर्षीया नेहा अपने पापा की याद में विलख रही है। छोटा भाई नीतीश और अमन की भी हालत रोते-रोते खराब है। परिजन शव को दाह संस्कार के लिए जमानियां ले गए थे। लेकिन, इधर घर में महिलाओं का करुण क्रंदन से गांव के लोग मर्माहत हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।