महिलाओं ने मजबूती से रखी रेल सुविधा मुहैया कराने की मांग
महिलाओं ने भभुआ में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भभुआ रोड से मुंडेश्वरी धाम तक रेल लाइन और स्टेशन के निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र का विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही,...

कहा, भभुआ रोड से मुंडेश्वरी तक रेल लाइन व स्टेशन का निर्माण जरूरी रेल सविधा नहीं मिलने से आठ प्रखंडों के लोगों को हो रही है परेशानी (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले में पिछले माह से गांवों में सुबह-शाम महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महिलाएं चूल्हा-चौका छोड़ घरों के चौकठ को लांघकर भारी संख्या में संवाद कार्यक्रम में भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्थानीय समस्याओं को जोरदार ढंग से रखकर उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिए जा रहे हैं। जिले की विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने रेल सुविधा मुहैया कराने की मांग जोरदार तरीके से उठाया।
संवाद के दौरान राधिका देवी, संध्या देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी और मनोरमा ने कहा कि मोहनियां में स्थित रेलवे स्टेशन का नाम भभुआ रोड है। महिलाओं ने मोहनियां से लेकर जिला मुख्यालय भभुआ एवं मुंडेश्वरी धाम तक रेल लाइन का निर्माण एवं भभुआ में रेलवे स्टेशन निर्माण कराने की मांग जोरदार तरीके से उठाया। उनका कहना था कि मां मुंडेश्वरी धाम तक रेलवे लाइन का विस्तार किए जाने से धाम का विकास तेजी से होगा एवं जिले के लोगों को रोजगार का अवसर भी प्रदान होगा। धाम तक रेल लाइन का निर्माण होने से मां मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए बिहार, झारखंड, बंगाल, दिल्ली, उतर प्रदेश आदि राज्यों से आने वाले दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों को आवागमन में काफी सुविधा प्रदान होगी। कई महिलाओं ने आपूर्ति विभाग द्वारा दिए जाने रहे मुफ्त अनाज के वितरण में बरती जा रही अनियमितता को दूर करने की मांग भी जोरदार तरीके से उठाया। अपात्र लाभुकों का नाम शामिल है सूची में महिलाओं का कहना था कि विभाग द्वारा वैसे लोगों का नाम योजना की सूची में जोड़ा गया है, जो पात्र नहीं है। जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं से पहले ही दो-तीन माह के कूपन पर हस्ताक्षर करा लिया जाता है और एक ही माह का अनाज वितरण किया जाता है। महिलाओं ने गांव की समस्याओं को संवाद कार्यक्रम के दौरान रखा और समाधान के सुझाव भी दिए। पंचायतों में दो पालियों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीविका महिला ग्राम संगठन के पास महिलाओं ने अपनी समस्या दर्ज कराई और कई आवश्यक सुझाव भी दिए। फोटो-09 मई भभुआ- 11 कैप्शन- भभुआ प्रखंड की कैथी पंचायत के पंची गांव में शुक्रवार को आयोजित महिला संवाद को संबोधित करते डीएम सावन कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।