Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWoman in Chainpur Consumes Pesticide After Argument with Husband

कीटनाशक दवा खाने के बाद महिला सदर अस्पताल में भर्ती

चैनपुर के सोनाबो गांव की महिला संतरा कुमारी ने अपने पति से बहस के बाद कीटनाशक दवा खा ली। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। संतरा का पति मुंबई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 6 Jan 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on

चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोनाबो गांव की एक महिला ने कीटनाशक दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़िता संतरा कुमारी चैनपुर थाना क्षेत्र के सोनाबो गांव निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी है। बताया गया है कि घर में रखे गेहूं में डालने वाला पाउडर को सोमवार की सुबह खा लिया। जब परिजनों को पता चला और महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया गया है कि उसका पति योगेंद्र मुंबई की किसी कंपनी में काम करता है। वह अपनी कमाई से परिवार की परवरिश करता है। सोमवार की सुबह उसने अपने पत्नी के पास फोन किया था। उसने समय पर खाना बनाकर बच्चों को देने की बात कही, ताकि वह समय से विद्यालय में पढ़ने जा सकें। इसी बात को लेकर दोनों में फोन पर बहस हुई। इससे नाराज होकर संतरा ने कीटनाशक दवा खा ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें