Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWoman Attempts Suicide After Domestic Dispute Over Phone

महिला ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की

रमावतपुर खडीहां गांव में एक महिला ने सोमवार रात गले में फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पीड़िता संगीता देवी का पति विदेश में काम करता है और फोन पर घरेलू विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया। मायके...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 4 March 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
महिला ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की

पीड़िता को सीएचसी से सदर अस्पताल और वहां से हायर सेंटर किया रेफर फोन पर पति-पत्नी के बीच उत्पन्न हुआ विवाद, मायके में थी महिला (पड़ोस) भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रमावतपुर खडीहां गांव में एक महिला ने सोमवार की रात गले में फंदा लगा खुदकुशी करने की कोशिश की। पीड़िता संगीता देवी रमावतपुर निवासी संजीवन बिंद की पत्नी है। इस घटना की जानकारी देते हुए एएसआई गुरुशरण महतो ने बताया कि उक्त महिला का पति परदेश में रहकर नौकरी करता है, जिससे फोन पर ही उसकी पत्नी संगीता का किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर उसने इस तरह का कदम उठाया है। पीड़िता के मायके वालों ने तत्परता दिखाई और आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार की देखरेख में उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल चले गए। इधर थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई गुरुशरण महतो दलबल के साथ सीएचसी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि पति ने फोन कर महिला को ससुराल जाने को कहा था। इसी बात को लेकर उसने ऐसा कदम उठाया है। सदर अस्पताल के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फोटो- 04 मार्च भभुआ- 15 कैप्शन- खुदकुशी करने की कोशिश के बाद हालत गंभीर होने पर मंगलवार को सदर अस्पताल में एंबुलेंस से महिला को हायर सेंटर ले जाने की तैयारी में लोग। मुकद्दस रमजान इफ्तार (05 मार्च) बुधवार 6:00 सेहरी (06 मार्च) गुरुवार 4:59

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें