Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWild Animals Invade Villages Monkeys Langurs and More Cause Havoc

तपिश बढ़ने से पानी की तलाश में आने लगे जंगली जानवर

गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में जंगली जानवर, जैसे बंदर, लंगूर, सियार, जंगली बिल्ली और खरगोश, गांवों की ओर आने लगे हैं। ये जानवर छतों और कमरों में घुसकर खाने-पीने की चीजें चुरा रहे हैं और नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 12 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
तपिश बढ़ने से पानी की तलाश में आने लगे जंगली जानवर

बंदर, लंगूर, सियार, जंगली बिल्ली, खरगोश पहुंचने लगे गांव की ओर जंगल से आए लंगूर व बंदर के आतंक से आमजन होने लगे हैं परेशान (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। तपिश बढ़ने से शुकुल मड़इया पहाड़ी की ओर से पानी की तलाश में जंगली जानवर गांवों की ओर आने लगे हैं। जंगल की ओर से आनेवाले जानवरों में बंदर, लंगूर, सियार, जंगली बिल्ली, खरगोश आदि शामिल हैं। अन्य जानवर तो पानी पीकर गांव से दूर चले जा रहे हैं, पर लंगूर व बंदर उत्पात मचा रहे हैं, जिससे आमजन सहमे रह रहे हैं। ग्रामीण नागेंद्र दूबे और रामबचन साह ने बताया कि यह जानवर हर वर्ष गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में आते हैं।

घरों की छत पर पंक्षी भी ज्यादा दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बंदर व लंगूर खाने-पीने की चीज की तलाश में छत के अलावा कमरों में घुस जा रहे हैं। वह किचेन में घुसकर रोटी, फल व अन्य चीजों को खा कम रहे हैं और नुकसान ज्यादा पहुंचा रहे हैं। तोड़फोड़ कर रहे हैं। पंक्षी का झुंड मल त्याग कर छत को गंदा कर रहे हैं। बुजुर्ग सिपाही पांडेय व सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि पहले गांव की सुवरा नदी में गर्मी में भी पानी रहता था। तब जंगली जानवर व पंक्षी उसका पानी पीकर प्यास बुझाते थे। लेकिन, अब तपिश से नदी का पानी जल्द सूख जाने से जंगली जानवर व पंक्षी घर व छत पर आने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें