Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWaterlogging and Public Facility Issues in Ramapur Villagers Demand Action

बिजरा मुख्य गली में जमा रहता है गंदा पानी

पेज चार की खबर पेज चार की खबर बिजरा मुख्य गली में जमा रहता है गंदा पानी रामपुर। प्रखंड के जलालपुर पंचायत क्षेत्र बिजरा गांव की

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 9 March 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
बिजरा मुख्य गली में जमा रहता है गंदा पानी

पेज चार की खबर बिजरा मुख्य गली में जमा रहता है गंदा पानी रामपुर। प्रखंड के जलालपुर पंचायत क्षेत्र बिजरा गांव की मुख्य गली में गंदा पानी का जलजमाव हमेशा बना रहता है। जिससे होकर आने जाने में लोगों को परेशानी होती है। इसका कारण पथ पर जमा गंदा पानी बगल के नाली में नहीं जा पाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से कहा गया। इसके बाद भी इस समस्या को दूर नहीं किया गया है। ए.स. सार्वजनिक शौचालय में रहता है ताला बंद रामपुर। प्रखंड के बेलांव में सांसद मद से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसमें हमेशा ताला बंद रहता है। इस स्थिति में जरूरत पड़ने पर खुले में शौच और लघु शंका करने को लोग मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व युवतियों को होती है। ए.स. मां काली स्थान का हैंड पंप खराब रामपुर । प्रखंड के अकोढ़ी गांव के मां काली स्थान का हैंड पंप कई माह से खराब पड़ा है। हैंड पंप खराब रहने से मां की पूजा अर्चना करने के लिए घर से जल लेकर जाना पड़ता है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह बाद शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएगा। इस दौरान मां की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भंीड होता है। इस दौरान श्रद्धालुओं को और परेशानी बढ़ जाती है। ए.स. आवास कार्यालय कक्ष का भवन जर्जर रामपुर। प्रखंड परिसर के जिस कमरा में प्रधानमंत्री आवास कार्यालय संचालित किया जाता है, वह जर्जर हो गया है। इसका परिणाम है कि उक्त भवन के छत से छज्जा गिर रहा है। इसको गिरने से भवन के ऊपरी भाग का सरिया दिखाई दे रहा है। विभागीय कर्मी का कहना है कि छत का छज्जा कब व किस कर्मी के सर पर गिर सकता है। कुछ कहा नहीं जा सकता है। जहां तहां वाहन खड़ा करने से होता है लोगों को परेशानी रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव में वाहन पार्किंग व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कारण कि इसके अभाव में वाहन चालक जहां मन आया, वहां वाहन खड़ा कर देते हैं। जो सभी के लिए परेशानियों का सबब बन रहा है। प्रखंड प्रशासन का भी इस ओर ध्यान नहीं है। जिससे समस्या और विकराल रूप लेती जा रही है। ए.स.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।