Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWater Supply Scheme Fails in Bhabua Connections Made but Taps Missing

मुख्य गलियों में बिछाई गई पाइप पर नहीं मिलता है पानी

भभुआ में नल जल योजना का हाल बहुत खराब है। नगर परिषद ने मुख्य गली में पाइप बिछाई, लेकिन कई घरों में टोंटी नहीं लगाई गई। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 22 Feb 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य गलियों में बिछाई गई पाइप पर नहीं मिलता है पानी

नल जल योजना से कनेक्शन दिया, पर कई घरों में नहीं लगाई गई टोंटी नगर परिषद कार्यालय के पीछे के हिस्से में योजना से पानी देने की थी चर्चा (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र में नल-जल योजना की हालत बहुत अच्छी नहीं है। हर घर में नल का जल पहुंचाने के लिए मुख्य गली व लिंक गली की खुदाई कर पाइप बिछाई गई। मोटर लगाए गए। टंकी स्थापित हुई। घर के दरवाजे तक पाइप ले जाई गई, पर घरों में टोटी नहीं लगाई गई। यह हाल नगर परिषद कार्यालय के पीछे का है। इससे यहां के लोगों में नगर परिषद के प्रति नाराजगी दिख रही है। घरों में पानी तो नहीं पहुंचा, पर संवेदक ने गली की खुदाई कर जैसे-तैसे छोड़ दिया। अब राहगीरों को बदहाल गली से आने-जाने में दिक्कत हो रही है। मोहल्ले के रंग बहादुर सिंह, पंकज कुमार चौबे, सुबोध कुमार, संगीता कुमारी, राजबाला कुमारी, मनोरमा देवी, संतोष कुमार, अंगद कुमार सिंह आदि ने कहा कि जब नगर परिषद को घर तक पानी नहीं पहुंचाना था, तो उसके संवेदक ने गाली की खुदाई क्यों की? गली की खुदाई कर पाइप बिछाने के बाद अधिकारियों ने कहा कि मोटर चालू होने के बाद पानी पाइप तक नहीं पहुंच रहा है। क्योंकि उसकी गति तेज नहीं है। ऐसे में नगर परिषद के अधिकारियों को इसकी जांच कर समस्या दूर करनी चाहिए थी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और रास्ता खराब हो गया। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि उनकी गली में नल-जल योजना सफलीभूत नहीं हुई, जिससे सरकार की राशि बेकार में चली गई और गली की खुदाई करने से उन्हें भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। मुहल्ले के लोगों ने दरवाजे तक लगी बिना टोटी वाली पाइप को दिखाते हुए कहा कि यही हाल है इस योजना का। मोहल्ले के मनोरंजन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उनकी गली में सफल नहीं हो सकी। जब हर घर तक पानी पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है। नगर परिषद सरकार की अवधारणा को पूरी नहीं कर रही है। मुहल्ले के लोगों ने कहा कि इस योजना का काम कराने वाली एजेंसी को नगर परिषद ने भुगतान किया या नहीं, उन्हें नहीं पता है। लेकिन, अधूरा काम कराने वाली एजेंसी को भुगतान नहीं करना चाहिए। भुगतान करने से पहले इसकी जांच होनी चाहिए थी, जो नहीं की जा सकी। कागज में सब ठीक, पर धरातल पर नहीं सरिता कुमारी और अनूप कुमार ने अपने दरवाजे के पास की पाइप को दिखाते हुए कहा कि नगर परिषद ने गली की खुदाई कर मोटी पाइप बिछाई है। इस पाइप से जोड़कर पतली पाइप उनके दरवाजे तक लाई गई है। यह काम कराते समय संवेदक ने कहा था कि इसी पाइप से जोड़कर उनके घरों में पाइप ले जाकर टोटी लगाई जाएगी। लेकिन, आज तक पाइप नहीं लगी और न ही हर घर नल का जल योजना का उन्हें लाभ मिला। मुहल्ले के लोगों ने जिला प्रशासन से इस योजना पर कराए गए काम की गुणवत्ता व पानी नहीं पहुंचने के कारणों की जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि शहर के अन्य मोहल्लों की बदहाल पेयजलापूर्ति व्यवस्था को नगर परिषद ठीक करा सके। कागज पर सबकुछ ठीक है, पर धरातल पर नहीं। फोटो- 22 फरवरी भभुआ- 2 कैप्शन- भभुआ शहर के वार्ड 11 में नल-जल योजना की टूटी टोटी को दिखाते मुहल्लेवासी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें