बोर्ड ने नल-जल योजना का बिजली कनेक्शन काटा
रामपुर प्रखंड के बहेरी गांव के वार्ड एक, दो और तीन में नल-जल योजना का बिजली कनेक्शन काटने से दो हजार लोग प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और उन्हें अन्य स्थानों से पानी लाना...

बहेरी गांव के वार्ड एक, दो व तीन की दो हजार आबादी प्रभावित बोले जेई, रामपुर प्रखंड के सभी वार्डों पर 15 लाख बिल बकाया रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की सबार पंचायत ग्राम बहेरी स्थित वार्ड संख्या एक, दो और तीन में नल-जल योजना का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इससे उक्त तीनों वार्ड की करीब दो हजार आबादी प्रभावित हो रही है। इन ग्रामीणों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीण दूसरी जगह या दूसरे ग्रामीण के समरसेबुल से पानी लाकर काम चला रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पानी नहीं मिलने से कपड़ा धोने, खाना पकाने, स्नान करने में दिक्कत हो रही है। इस संबंध में पूछने पर विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता परमेश्वर कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की सभी नल-जल को मिलाकर करीब 15 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है। बिल जमा करने के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी से कहा गया है। इसके बाद भी बकाया बिल को जमा नहीं किया जा रहा है। इसलिए उक्त वाडों की नल-जल योजना का बिजली कनेक्शन काटा गया है। अभी अन्य वार्ड की भी नल-जल योजना का विद्युत कनेक्शन काटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।