Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWater Crisis in Schools Students Struggle Due to Non-Functional Submersibles

समरसेबल से पीने के लिए नहीं मिला रहा पानी

(पेज चार) मध्याह्न भोजन करने व पकाने में भी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा मध्याह्न भोजन करने व पकाने में भी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा मध्याह्न भोजन करने व पकाने में भी परेशानी का सामाना करना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 4 March 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
समरसेबल से पीने के लिए नहीं मिला रहा पानी

(पेज चार) भगवानपुर। प्रखंड के पतलोइयां और ओरगांव विद्यालय में पिछले वर्ष लगाए गए समरसेबल से पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। इससे गर्मी के इस मौसम में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को जल संकट से जूझना पड़ सकता है। अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर पतलोइयां विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कम गहरा बोरिंग करने से सबमर्सिबल से पानी नहीं मिल रहा है। जबकि ओरगांव विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि पिछले र्व्ष समरसेबल लगाने के लिए बोरिंग किया गया है, जिसमें अब तक सबमर्सिबल ही नहीं लगाए जा सके हैं। इस समस्या से न सिर्फ छात्र-छात्राओं बल्कि शिक्षकों को भी परेशानी होगी। मध्याह्न भोजन करने व पकाने में भी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। इसके लिए दूर से पानी लाना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें