Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआWater Crisis at Block Office due to Broken Hand Pump Amid PACS Elections

प्रखंड कार्यालय परिसर के दो में से एक चापाकल बंद पड़ा (पेज चार)

भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक चापाकल बंद हो गया है, जिससे आमजनों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न गांवों के लोग योजनाओं के लिए आते हैं, लेकिन पानी की किल्लत के कारण उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 21 Nov 2024 08:16 PM
share Share

दफ्तरों में गांव से काम कराने आने वाले लोगों को हो रही है परेशानी पैक्स चुनाव को लेकर आए लोग दुकानों पर पानी पीकर बुझा रहे प्यास भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में गाड़े गए दो में से एक चापाकल बंद हो गया है, जिससे आमजनों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस परिसर में अंचल, प्रखंड, मनरेगा, बाल विकास, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास, स्वच्छता सहित कई विभागों के कार्यालय हैं, जहां विभिन्न गांवों के लोग योजनाओं व निजी कार्य को लेकर प्रतिदिन आते हैं। ऐसे में चापाकल खराब रहने से उन्हें दुकानों पर जाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। अंचल गार्ड रूम के सामने बड़ा मुंडा वाला गाड़ा गया चापाकल खराब हो गया है। इस चापाकल से थोड़ी दूरी पर पेयजल के लिए समरसेबुल की एक टोटी लगी है। लेकिन, बिजली आपूर्ति बंद रहने या टंकी में पानी नहीं रहने पर इससे पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता है। ग्रामीण घुरफेकन राम व लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि अभी ठंड का मौसम चल रहा है। इसलिए लोगों को पानी की कम आवश्यकता पड़ रही है। फिर भी पैक्स चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान लोगों की भीड़ आ रही है। ऐसे में उन्हें पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण रामाश्रय प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि इस परिसर में विभिन्न दफ्तरों के पदाधिकारी प्रतिदिन आते हैं। लेकिन, किसी का बंद पड़े इस चापाकल को चालू करने की ओर ध्यान नहीं जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब प्रखंड कार्यालय परिसर में गाड़ा गया चापाकल की मरम्मत नहीं हो रही है, तो गांव के बंद पड़े चापाकल की मरम्मत कैसे व कितने दिनों पर होती होगी, यह सोंचनेवाली बात है। फोटो- 21 नवंबर भभुआ- 12 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर का गुरुवार को बंद पड़ा चापाकल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें