Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआWatchman Dies During Treatment in Banaras Postmortem Conducted at Sadar Hospital

ताला सर्किल के चौकीदार ने इलाज के दौरान तोड़ा दम (पेज तीन)

एक साल बची थी नौकरी, अधौरा के भड़ेहरा गांव का था रहनेवाला एक साल बची थी नौकरी, अधौरा के भड़ेहरा गांव का था रहनेवाला

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 31 Aug 2024 09:09 PM
share Share

एक साल बची थी नौकरी, अधौरा के भड़ेहरा गांव का था रहनेवाला सदर अस्पताल से रेफर करने पर शुक्रवार को बनारस ले गए थे परिजन अधौरा, एक संवादाता। थाना क्षेत्र के ताला सर्किल के चौकीदार की मौत बनारस में इलाज के दौरान शुक्रवार को गई। शनिवार को उसके शव का अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल में कराया गया। मृतक 59 वर्षीय रामबचन सिंह अधौरा थाना क्षेत्र के भड़ेहरा गांव का निवासी था। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने इसकी पुष्टि की और बताया कि उसकी ड्यूटी ताला सर्किल के ताला, भड़ेहरा, जमुनीनार, बालाखोह सहित अन्य गांवों में थी। चौकीदारी की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बीमार हुआ था। उन्होंने बताया कि अधौरा में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल में गए थे। वहां के चिकित्सक द्वारा इलाज करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। परिजन उसे इलाज कराने के लिए बनारस लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व रामबचन की तबीयत अचानक खराब हुई थी। बनारस में इलाज के दौरान मौत होने पर परिजन शव लेकर यहां आए। शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। फोटो- 31 अगस्त भभुआ- 10 कैप्शन- अधौरा के चौकीदार की मौत के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए परिजन व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें