वीकेएसयू ने छात्राओं की भेजी त्रुटिपूर्ण पंजीयन सूची
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक भाग एक की छात्राओं की त्रुटिपूर्ण पंजीयन सूची भेजी है। इस त्रुटि ने छात्राओं को परेशानी में डाल दिया है। शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज की छात्राएं पंजीयन में भारी...
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक भाग एक की छात्राओं की त्रुटिपूर्ण पंजीयन सूची भेजी है। इस त्रुटि ने छात्राओं को परेशानी में डाल दिया है। शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज की छात्राएं पंजीयन में भारी त्रुटि के कारण परीक्षा फार्म नहीं भर पा रही हैं। जबकि स्नातक भाग एक का परीक्षा फार्म भरने के लिए विश्वविद्यालय ने पांच दिसंबर तक अंतिम तिथि घोषित की है। पंजीयन सूची में हुई त्रुटि के बारे में छात्राओं साधना कुमारी, श्रेया कुमारी, कुमारी आरती सुमन ने बताया कि विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण उन्हें परीक्षा फार्म भरने में बाधा आ रही है।
छात्राओं ने बताया कि सूची में किसी का नाम ही गलत है तो किसी के नाम की जगह माता या फिर पिता का नाम अंकित हो गया है। कुछ छात्राओं का पांच की जगह चार या तीन विषय ही अंकित किया गया है। अधिकांश छात्राओं की जन्मतिथि में काफी गड़बड़ी है। स्नातक भाग एक के वाणिज्य संकाय की सभी 63 छात्राओं का पंजीयन त्रुटिपूर्ण है। कला संकाय के अर्थशास्त्र प्रतिष्ठा विषय की सभी छात्राओं के पंजीयन सूची में पांच की जगह चार विषय ही अंकित हैं।
कई बच्चियों ने बताया कि कला व विज्ञान संकाय की अधिकांश छात्राओं की पंजीयन सूची में पांच की जगह दो या तीन विषय ही अंकित किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर महाविद्यालय के प्रधान लिपिक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन छात्राओं की पंजीयन सूची में जो भी त्रुटि विश्वविद्यालय से हुई है, उसमें सुधार के लिए छात्राओं से पंजीयन की छाया प्रति के साथ उसमें सुधार के विषयवस्तु का आवेदन लिया जा रहा है।
सुधार के लिए भेजा जाएगा विश्वविद्यालय
शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. तारा सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की जिन छात्राओं की पंजीयन सूची में गड़बड़ी हुई है, उसको एकत्र किया जा रहा है। त्रुटिपूर्ण पंजीयन सूची में सुधार करने के लिए विश्वविद्यालय को भेजने की प्रक्रिया चल रही है। अंतिम तिथि के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंजीयन में त्रुटि विश्वविद्यालय की ओर से हुई है, अगर उसे सुधार करने में समय लगेगा तो परीक्षा फार्म भरने के लिए भी विश्वविद्यालय तिथि बढ़ाएगा। यदि विश्वविद्यालय ऐसा नहीं करेगा तो अपने स्तर से परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाने की मांग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।