अंतिम सप्ताह में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की होगी आंतरिक परीक्षा (युवा पेज की लीड खबर)
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का निर्देश दिया है। महाविद्यालय प्रशासन रोल शीट जारी करने के बाद परीक्षा की तिथि...
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने जिले के सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों को आंतरिक परीक्षा लेने का दिया है निर्देश विवि से रोल शीट आने के बाद महाविद्यालय प्रशासन जारी करेगा परीक्षा की तिथि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थी देंगे परीक्षा भभुआ, एक प्रतिनिधि। स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के सत्र 2024-28 में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में होगी। ऐसी संभावना महाविद्यालय प्रशासन ने जताई है। विश्वविद्यालय के पोर्टल पर छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं। परीक्षा फॉर्म भरने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा जिले के दो अंगीभूत व 11 संबद्ध महाविद्यालय को स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है। आंतरिक परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से रोल शीट जारी की जाएगी। कॉलेज प्रशासन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में आंतरिक परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है। महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर से 20 नवंबर के बाद रोल शीट जारी कर दी जाएगी, जिसके आधार पर कॉलेजों में आंतरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आंतरिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की उपस्थिति विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जानेवाली रोल शीट पर अंकित रोल नंबर एवं रोल कोड के आधार पर बनाई जाएगी। परीक्षा में सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य आंतरिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रोल नंबर और रोल कोड के माध्यम से विश्वविद्यालय को भेजा जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर 2024-28 की परीक्षा में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थित होना अनिवार्य है। आंतरिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों का फाइनल एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर वह स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। शैक्षणिक क्षमता आंकने का मौका आंतरिक परीक्षा में बेहतर नहीं करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से मुख्य परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तर्ज पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय भी आंतरिक परीक्षा ले रहा है, ताकि छात्रों की शैक्षणिक क्षमता का पता चले और अच्छी तैयारी के साथ मुख्य परीक्षा में शामिल हो। इन कॉलेजों के छात्र-छात्राएं होंगे परीक्षा में शामिल जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, ग्राम भारती महाविद्यालय, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ महाविद्यालय राजर्षि शारिवाहन महाविद्यालय, जगदेव मेमोरियल महाविद्यालय, महाराणा प्रताप महाविद्यालय, शहीद संजय सिंह महिला डिग्री कॉलेज, रामरति मनोरमा देवी पटेल महिला डिग्री महाविद्यालय, दुर्गावती महाविद्यालय, इंदरा परशुराम सिंह महाविद्यालय सहित जिले के 13 महाविद्यालय में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं आंतरिक परीक्षा शामिल होंगे। स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के नामांकित सभी छात्र-छात्राएं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं। फोटो 16 नवंबर भभुआ- 4 कैप्शन- भभुआ शहर के शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज में शनिवार को पहुंचीं स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।