Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsViolent Clash in Isiya Village Police Team Attacked During Holi Celebration Eight Arrested

​इसिया में प्रशासन की टीम पर हमला बीडीओ की गाड़ी के शीशे तोड़े,आठ गिरफ्तार

पेज तीन की सेकेंड खबर पेज तीन की सेकेंड खबर ​इसिया में प्रशासन की टीम पर हमला बीडीओ की गाड़ी के शीशे तोड़े,आठ गिरफ्तार गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 16 March 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
​इसिया में प्रशासन की टीम पर हमला बीडीओ की गाड़ी के शीशे तोड़े,आठ गिरफ्तार

पेज तीन की सेकेंड खबर ​इसिया में प्रशासन की टीम पर हमला बीडीओ की गाड़ी के शीशे तोड़े,आठ गिरफ्तार गिरफ्तार आठ आरोपितो का मेडिकल जांच अस्पताल में कराने के बाद भेजा जेल चैनपुर थानध्यक्ष ने कहा आठ आरोपितो को गिरफ्तार कर अन्य की हो रही पहचान चैनपुर, एक संवाददाता। होली के दिन चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव में उग्र लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, परंतु हमलावरों ने चैनपुर वीडियो शुभम प्रकाश की गाड़ी के शीशे तोड़ डालें। दरअसल मामला यह था की होली के दिन पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली की चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव में दो पक्ष आपस में लड़ गए हैं। तत्काल नहीं पहुंचने की स्थिति पर हिंसक घटनाएं घटित हो सकती हैं। इसको लेकर तत्काल पुलिस की टीम वहां पहुंच गई । सूचना सत्य पाई गई दो पक्ष आपस में लड़ रहे थे ,पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने उन्हें समझाने का भरपूर प्रयास किया। परंतु दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे एवं नुकीले हथियार से एक दूसरे पर वार कर रहे थे। पुलिस ने बिना देर किए भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने वीडियो के गाड़ी पर हमला कर दिया, जिससे उनके गाड़ी के शीशे टूट गए। बीडीओ ने चैनपुर थाने में 18नामजद व 50अज्ञात के खिलाफ कराया मुकदमा चैनपुर। इस घटना में चैनपुर बीडीओ ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की ओर से आठ असमाजिक तत्वो को गिरफ्तार किया गया है । मुकदमा में 18 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यह मामला काफी गंभीर था और डीजे बजाने के सवाल पर मारपीट हुई। हालांकि इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है। डीजे गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस उसे भी जब्त करने में जुटी हुई है अन्य लोगों की पहचान वीडियो ग्राफी के जरिए कराई जा रही है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में दहशत है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। उसमें कुछ लोग ऐसे हैं जो शराब के नशे में थे और हंगामा कर रहे थे । इस संदर्भ में पूछे जाने पर चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया की भगवानपुर निवासी रेखा महतो, जयप्रकाश महतो, विदेशी प्रसाद के अलावे प्रेम कुमार, दिलीप कुमार, सिंटू कुमार , राजेंद्र राम सभी ग्राम इसिया व बरारी गांव निवासी डीजे संचालक सोनू ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। सभी का मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। फोटो परिचय 16-भभुआ-10-चैनपुर पुलिस द्वारा हमला मामले में गिरफ्तार दो आरोपितो को मेडिकल जांच के बाद भेजा जा रहा जेल होलिका दहन के दिन बदमाशों ने विधवा का जलाया घर भगवानपुर ,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर भभुआ सड़क पर खीरी यात्री शेड में अपना जीवन वसर कर रही एक गरीब विधवा महिला उषा कुंअर का बदमाशों ने होलिका दहन के दिन उसके घर में आग लगाकर जला दिया। जिससे विधवा महिला के घर में रखें गए सभी सामान जलकर राख हो गए। विधवा दर-दर की ठोकर खा रही है। वे भगवानपुर थाने में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है । विधवा गरीब महिला के अनुसार अभी तक उसके आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है । महिला ने बताया कि इसके पूर्व भी हम आवेदन दिए थे । जिसमें पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । विधवा की स्थिति यह हो गई है कि वे एक जून के खाने के लिए दूसरे के दरवाजे पर भीख मांग कर खा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है,प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। होली पर्व पर पांच शराबी गिरफतार भगवानपुर। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से स्थानीय पुलिस प्रशासन ने होलिका दहन व होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए गस्ती के दौरान पांच शराबियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। जिसमें सभी शराबर स्थानीय थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। गिरफ्तार शराबियों में गांव शाहपुर के ललन बिन्द के पुत्र रमेश बिंद तथा गांव कम्हारी के धर्मराज यादव के पुत्र जितेंद्र यादव ,कसेर गांव के राज किशोर दुबे के पुत्र कृष्णा दुबे व सोमारू राम के पुत्र सुभाष कुमार तथा पिहरा गांव के रामजी राम के पुत्र महेश राम बताए गए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी शराबियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में भेज दिया गया है। कर्तव्यहीनता के आरोप में भगवानपुर थानाध्यक्ष निलंबित भगवानपुर,एक संवाददाता। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने कर्तव्यहीनता व लापरवाही के आरोप में भगवानपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार को निलम्बित कर दिया। एसपी ने होली के दिन भगवानपुर गांव में हुई मारपीट व15 मार्च को भगवानपुर कन्या मध्य विद्यालय के सामने बदमाशों के द्वारा एक युवक को दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंटे से पिटाई करने के मामले में पुलिस कप्तान ने संज्ञान लेते हुए तत्काल एसडीपीओ शिव शंकर कुमार को घटनास्थल पर भेज कर घटना में शामिल बदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद एसपी ने कार्य में उदासीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से भगवानपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। वहीं फिलहाल भगवानपुर थाना में कार्यरत अपर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को भगवानपुर थाना अध्यक्ष का प्रभार दिया गया। होलिका दहन के एक दिन पहले भागी तीन छात्राओं को पुलिस ने किया बरामद भगवानपुर,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्रा वीते13 मार्च को एक प्रेमी के साथ घर से भाग गई । छात्रा के परिजन के द्वारा भगवानपुर थाने में जिसकी लिखित आवेदन दी गई । आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल अनुसंधान जारी कर दिया । जिसमें थाना के सुनील कुमार अनुसंधान के क्रम में तीनों भगाई गई लड़कियों को कुदरा लालापुर के समीप से बरामद किया । साथ ही उसके प्रेमी रामगढ़ निवासी संतोष शाह के पुत्र सूरज शाह को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सूरज के साथ एक लड़की का प्रेम चल रहा था। लेकिन उसके सहयोग में तीन लड़की एक साथ प्रेमी संग में भाग गई । थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों लड़कियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। होली पर्व पर डीजे बजाने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट दोनो पक्षो की ओर से अलग अलग एफआईआर दर्ज करायी गयी हैं भगवानपुर पुलिस मामले की जांच कर कानुनी कार्रवाई की जा रही हैं भगवानपुर ,एक संवाददाता। स्थानीय थाना के गांव भगवानपुर में 14 मार्च को शाम में डीजे बजा कर होली मनाने के मौके पर दक्षिण मोहल्ला में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें लाठी डंडा चलने से दो युवक घायल हो गए । जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराईं गई है। जिसमें नागेंद्र मलाह के पुत्र चंद्रमा कुमार ने थाने में आवेदन देकर आधा दर्जन नामजद व एक दर्जन अज्ञात के विरुद् प्राथमिक दर्ज कराई है । वहीं दूसरे पक्ष से पुतुल यादव ने थाने में सात नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाया गया है कि होली के दिन जानबूझकर मारपीट कर घायल किया गया तथा नगदी राशि और सोने के सिकडी भी छीनने की चर्चा की गई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विवाद में शामिल तीन लोगों को पुलिस के द्वारा और गिरफ्तार किया गया है । जिस पर पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर,कानूनी कार्यवाही करते हुए कुल सात लोगों को जेल भेजा जाएगा। शेष बचे अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं,। होली पर्व पर नशेडियों से त्रस्त रहे लोग भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में होली पर्व पर लोग नशेडियों से त्रस्त रहे। जिसके कारण कई संभ्रांत लोग अबीर गुलाल लगा कर अपने दरवाजे पर ही होली मनाया। बुजुर्ग सिपाही पांडेय मनमौजी व लाल साहेब सिंह ने बताया कि ढोलक झाल मंजीरा वाला होली पर्व अब विलुप्त हो रहा है। होली गीत गाते हुए गांव में घुमने वाले पुराने होली की जगह अब डीजे के अश्लील होली गीतो पर डांस करना फैशन बन गया है। दवनपुर के युवक को बदमाशों ने की पिटाई भगवानपुर । थाना क्षेत्र के दवनपुर में बीते रात यानी शनिवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने गजेंद्र पांडेय के 28 वर्षीय पुत्र दीपक पांडेय के घर में घुसकर दूसरे जगह ले जाकर लाठी डांटे लात मुक्का से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद बदमाशों ने 112 नंबर पर फोन कर बुलाकर आरोप लगाया गया कि युवक घर में घुसकर चोरी कर रहा था। उसके बाद पिटाई की गई है। पुलिस के द्वारा घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। जहां डॉक्टर स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया । सदर अस्पताल के चिकित्सक ने भी गंभीर स्थित देखते हुए उसे हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि घायल युवक की स्थिति गंभीर है। ए.स.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।