घर में घुसकर महिला समेत चार लोगों की पिटाई की
मारपीट में घायल लोगों का मोहनियां के अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज पैक्स चुनाव में दूसरे पक्ष को मतदान करने पर पीटने का पीड़ित ने लगाया आरोप

मारपीट में घायल लोगों का मोहनियां के अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज पैक्स चुनाव में दूसरे पक्ष को मतदान करने पर पीटने का पीड़ित ने लगाया आरोप मोहनियां, एक संवाददाता। पैक्स चुनाव का शनिवार को मतगणना हुई और रविवार को हारने वालों का गुस्सा सामने आया। मामला थाना क्षेत्र से सटे भरखर पंचायत का है, जहां इसी गांव के चार लोगों की पिटाई करने का आरोप पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर लगा है। पीड़ित ग्रामीण अखिल रंजन सिंह का कहना है कि उनका परिवार इस बार किसी और के पक्ष में मतदान किया था, जिसके कारण रविवार को पूर्व पैक्स अध्यक्ष पांच लोगों को लेकर उसके घर पहुंचे और दरवाजे के भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। जब उनकी मां दरवाज़ा खोली तो उनकी पिटाई कर दी गई। पीड़ित ने बताया कि उसकी मां सीतामुनि देवी, भतीजा मुकेश कुमार, बेटा अश्विनी कुमार और उसकी भी पिटाई की गई। सभी लोग इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।