Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआVimlesh Pandey Honored with Saraswat Award for Social Work in Varanasi

सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिला सम्मान (पेज चार)

वाराणसी के बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित हुए विमलेश वाराणसी के बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित हुए विमलेश

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 11 Nov 2024 08:24 PM
share Share

वाराणसी के बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित हुए विमलेश रामपुर, एक संवाददाता। सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ठकुरहट गांव के विमलेश पांडेय को रविवार को सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। वाराणसी के बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र में अखिल भारतीय सारस्वत परिषद द्वारा आयोजित समारोह में उन्हें पुरस्कार मिला। संस्था के अध्यक्ष प्रो. विवेकानंद तिवारी ने बताया कि विमलेश के अलावा विभिन्न क्षेत्र के 30 विभूति सम्मानित किए गए। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय गो सेवा प्रमुख अजीत प्रसाद महापात्र व संचालन प्रो. विवेकानंद तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि बीएचयू के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित थे। बताया गया है कि सामाजिक समस्याओं के समाधान को लेकर विमलेश पांडेय मुखर रहे हैं। भूमि विवाद, आपसी विवाद निपटाने, विकास कार्य, सामाजिक सरोकार के कार्य में अग्रणी की भूमि निभाते रहे हैं। किसानों की जमीन का उचित मुआवजा दिलाने को लेकर पिछले ढाई साल से उनके नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है। किसानों को समय पर खाद, बीज, नहर में पानी, उपज का उचित मूल्य दिलवाने के लिए भी भाग-दौड़ करते रहे हैं। फोटो- 11 नवंबर भभुआ- 11 कैप्शन- सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर बीएचयू में रविवार को विद्वानों से सारस्वत सम्मान पाते कैमूर के समाजसेवी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें