Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsVillagers Seek Land and Housing Benefits from District Council Member in Bhbua

जिला पार्षद के घर पहुंच लगाई गुहार

भभुआ में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के पास ग्रामीणों ने भूमि उपलब्ध कराने और आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई। जिला पार्षद ने उनकी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 12 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
जिला पार्षद के घर पहुंच लगाई गुहार

भभुआ। जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के भभुआ स्थित आवास पर सोमवार की शाम विभिन्न गांवों के ग्रामीण पहुंचे और उन्हें बसने के लिए भूमि उपलब्ध कराने एवं आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई। जिला पार्षद ने उन्हें आश्वास्त किया कि वह उनकी समस्या को लेकर वरीय अधिकारी से मिलेंगे। उनसे उनके नाम से भूमि आवंटित कर आवास योजना का लाभ दिलाने की बात रखेंगे। सेमरा गांव में संवाद कार्यक्रम आयोजित भभुआ। सदर प्रखंड के सेमरा गांव में सोमवार की दोपहर महिलाओं के सर्वांगीण विकास व सशक्तिकरण को लेकर अधिकारियों ने संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। सामुदायिक समन्वयक माधवी दुबे ने बताया कि सभी पंचायत के ग्राम संगठन इकाइयों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

महिलाएं गांव की समस्या रख उसके समााधान के लिए सुझाव दे रही हैं। उन्हें वीडियो क्लिप भी दिखाया गया। रजक समाज ने धर्मशाला बनाने का रखा प्रस्ताव भभुआ। अखलासपुर बस स्टैंड के समीप संत गाडगे सेवा संस्थान की बैठक हुई, जिसमें रजक समाज की आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षण्कि आदि स्थिति पर चर्चा हुई। सतीश कनौजिया ने भभुआ में संत गाडगे धर्मशाला, छात्रावास, पुस्तकालय निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। अध्यक्षता हरिनाथ गौतम व संचालन दिनेश रजक ने किया। बैठक में बृजेश बैठा, अशोक कनौजिया, महेंद्र रजक आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें