Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआVillagers participated in Shiva marriage procession and procession in Padhoti

पढ़ौती में शिव विवाह, बारात एवं शोभायात्रा में शामिल हुए ग्रामीण

मेला में लगी दुकान में की खरीदारी, रंगमंच पर कलाकारों ने पेश किया नाटक, ढोल-नगाढ़ा की धुन पर नाचते व अबीर-गुलाल उड़ाते निकली शिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 11 March 2021 09:30 PM
share Share

मेला में लगी दुकान में की खरीदारी, रंगमंच पर कलाकारों ने पेश किया नाटक

ढोल-नगाढ़ा की धुन पर नाचते व अबीर-गुलाल उड़ाते निकली शिव बारात

दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश व बिहार के नामचीन पहलवानों ने लिया भाग

भगवानपुर। एक संवादाता

प्रखंड के पढ़ौती गांव स्थित प्राचीन महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर शिव विवाह, बारात एवं शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। गांव के पूरब स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर ढोल-नगाढ़ा की धुन पर नाचते व अबीर-गुलाल उड़ाते शिव जी की बारात में शामिल श्रद्धालु सुर्वरा नदी के तट पर वर्तमान प्राचीन शिवमंदिर पहुंचे, जहां भगवान शिव एवं माता पार्वती का विवाह आयोजित हुआ। महिलाओं एवं बालिकाओं के मधुर विवाह गीत और हर-हर महादेव के जयघोषों के बीच विवाह संपन्न हुआ।

इसके बाद मंदिर के सिद्ध अखाड़े पर पारंपरिक दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें बिहार तथा उत्तर प्रदेश के नामचीन पहलवानों ने भारतीय स्टाइल की कुश्ती के पैंतरों से जनमानस को मुग्ध कर दिया। दंगल के दौरान उत्साही भीड़ बजरंगी बली की जय का उद्घोष कर पहलवानों का उत्साह बढ़ा रही थी। पुरस्कार वितरण इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र, अधिवक्ता जितेन्द्र मिश्र एवं दिवाकर मिश्र ने किया।

दंगल में उस्ताद बैजनाथ पाण्डेय, शिवमूरत सिंह, ज्ञानेन्द्र मिश्र, राजीव रंजन पाण्डेय, अविनाश मिश्र, अभिषेक मिश्र बाबू आदि ने निर्णायक एवं संयोजक की भूमिका निभाई।

यहां परंपरागत रुप से आयोजित होनेवाले मेले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारियों द्वारा लगाई गई दुकानों पर ग्रामीण लोगों ने जमकर खरीददारी की। महिलाओं एवं बच्चों की सर्वाधिक भीड़ खिलौनों की दुकान, चरखी व झूलों पर लगी थी। रात्रि में मंदिर के आकर्षक रंगमंच पर शिवमूरत सिंह के निर्देशन पौराणिक नाटक सती वृन्दा का मंचन किया गया। मंच का उद्घाटन रेडक्रॉस सचिव प्रसून कुमार मिश्र एवं संचालन भजुमन मिश्र ने किया। कलाकारों को पुरस्कार वितरण इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र ने किया। कलाकारों में गुप्तेश्वर बारी, राजीव रंजन उर्फ पप्पू पाण्डेय, गोलू मिश्र, जोखन गोंड, लालविजय पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, शिवेन्द्र मिश्र, शैलेन्द्र पाण्डेय, धर्मेन्द्र चन्द्रवंशी, पंडू पाल, राजेन्द्र शर्मा आदि की भूमिका काफी सराही गई। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. काशीनाथ मिश्र के सुमधुर वेदमंत्र पाठ के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ।

फोटो-11 मार्च भभुआ- 20

कैप्शन- महाशिवरात्रि पर गुरुवार को पढ़ौती गांव में आयोजित दंगल में गुरुवार को कुश्ती लड़ते पहलवान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें