मुख्य मार्ग पर पानी बहने से हो रही दिक्कत (पैनल)
रामपुर के जलालपुर पंचायत के बसिनी गांव में मुख्य मार्ग पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। पानी जमा होने से सड़क खराब हो रही है और बच्चों व वृद्धों को सबसे ज्यादा...
रामपुर। जलालपुर पंचायत के बसिनी गांव के मुख्य मार्ग पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे होकर आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। रास्ते में पानी जमा होने व उसपर से वाहनों के आने-जाने से सड़क खराब हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण नहीं कराए जाने से घरों से निकलनेवला गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व वृद्धों को हो रही है। सड़क चौड़ीकरण किए जाने की सुगबुगाहट भगवानपुर। भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू किए जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। जानकार सूत्र बताते हैं भगवानपुर से अधौरा तक सड़क का चौड़ीकरण किए जाने की कागजी प्रक्रिया शुरू हुई है। करीब 42 किमी. लंबी सड़क के चौड़ी हो जाने से यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की राह आसान हो जाएगी। कैमूर व रोहतास के लोग उक्त राज्यों में इसी पथ से आते-जाते हैं। मंत्री से की जड़ी-बूटी क्रय केंद्र खोलने की मांग अधौरा। प्रखंड मुख्यालय अधौरा के ग्रामीणों में यहां जड़ी-बूटी का क्रय केंद्र खोलवाने की मांग स्थानीय विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां से की है। जागेश्वर सिंह व अरविंद यादव ने बताया कि जब विधायक मंत्री बने थे, तब उन्होंने अधौरा में धान-गेहूं के क्रय केंद्र की तरह जड़ी-बूटी की बिक्री के लिए केंद्र खोलवाने की बात कही थी। लेकिन, अभी तक यह हो नहीं सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।