Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआVillagers are taking interest in vaccination in Rampur villages Patna 39 s task page four bottom news

रामपुर के गांवों में टीकाकरण में रूचि ने ले रहे हैं ग्रामीण (पटना का टास्क/पेज चार की बॉटम खबर)

अमांव व खरेंदा में इंतजार करती रही मेडिकल टीम पर किसी ने नहीं ली वैक्सीन, बोले पीएचसी प्रभारी, सबार व आरडी 84 पर 35 व पीएचसी में 90 लोग लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 12 May 2021 08:01 PM
share Share

अमांव व खरेंदा में इंतजार करती रही मेडिकल टीम पर किसी ने नहीं ली वैक्सीन

बोले पीएचसी प्रभारी, सबार व आरडी 84 पर 35 व पीएचसी में 90 लोग लिए टीका

रामपुर। एक संवाददाता

जब कोरोना संक्रमण से बचाव की कोई वैक्सीन नहीं थी, तब लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब देश के वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार कर लिए और आमजनों को मुफ्त में देने की सरकार ने सुविधा मुहैया कराई, तो ग्रामीण इसमें रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जबकि यह साफ कहा गया है कि कोविड- 19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लेने के बाद कोरोना संक्रमित की हालत गंभीर नहीं होगी और जीवन सुरक्षित रहेगा। फिर भी लोग रूचि नहीं दिखा रहे हैं।

रामपुर प्रखंड के बेलांव स्थित पीएचसी, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र आरडी 84, सबार, अमांव व खरेन्दा स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड- 19 की वैक्सीन देने के लिए शिविर लगाया गया था। सभी पांच जगहों को मिलाकर 125 लोगों ने टीका लगवाया। बेलांव स्थित पीएचसी में 90 युवाओं ने कोविड- 19 की वैक्सीन लगवाई। जबकि सबार व आरडी 84 पर 45 प्लस उम्र वाले 35 लोगों को टीका लगाया गया। लेकिन, अमांव व खरेंदा में एक भी व्यक्ति टीका नहीं ले सके। जबकि टीकाकरण की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। एसडीओ जन्मेजय शुक्ला भी जायजा लेने पीएचसी पर पहुंचे थे।

इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ. सत्य स्वरूप ने बताया कि टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उक्त केन्द्र पर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण बीडीओ संजय पाठक व प्रभारी द्वारा किया गया है। इस दौरान देखा गया की आरडी 84 व सबार स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 35 लोगों ने टीका लिया है, जबकि अमांव व खरेन्दा में स्वास्थकर्मी की टीम इंतजार करती रही, लेकिन कोई वैक्सीन लेने नहीं आए।

बीडीओ संजय पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका के साथ-साथ सरकार की गाइडलाइन का पालन करना है। जो टीका लगाया जा रहा है उसका कोई गलत प्रभाव नहीं है। अगर टीका लगाने में कोई परेशानी या कोई भ्रम हो तो सीधे मुझसे या डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने अपील की कि 18 वर्ष से उपर के हर लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लें। साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। तब ही कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सकता है।

फोटो- 12 मई मार्च भभुआ- 5

कैप्शन- रामपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय अमांव में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करते बीडीओ व पीएचसी प्रभारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें