Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआVehicle Parking in Main Street Causes Distress for Students and Residents in Bhagwanpur

भगवानपुर की मुख्य गली में वाहन खड़ा करने से परेशानी (पेज चार)

वाहन खड़ा किए जाने से विद्यालय आने-जाने के दौरान छात्र होते हैं परेशान वाहन खड़ा किए जाने से विद्यालय आने-जाने के दौरान छात्र होते हैं परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 20 Nov 2024 07:45 PM
share Share

वाहन खड़ा किए जाने से विद्यालय आने-जाने के दौरान छात्र होते हैं परेशान भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर गांव की मुख्य गली में यात्री वाहन खड़ा करने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण योगेंद्र प्रसाद सिंह, राजवंश पांडेय व बलदाऊ अग्रवाल ने बताया कि भगवानपुर गांव में जाने वाली मुख्य गली में जमुना बाबा की प्रतिमा के पास यात्री वाहन खड़ा करने से जहां निजी वाहनों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है, वहीं राहगीरों को पैदल जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के रास्ते पर ई-रिक्शा, सीएनजी ऑटो, पिकअप, मैजिक वैन आदि प्रतिदिन खड़ी की जा रही हैं। इससे न सिर्फ राहगीरों बल्कि मरीजों को अपने निजी वाहन से अस्पताल लेकर इलाज के लिए आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। जानकारों का कहना है कि इसी मुख्य गली के रास्ते से होकर हाई स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्रा भी प्रतिदिन पढ़ने के लिए जाते हैं और पढ़कर घर लौटते हैं। लेकिन, रास्ते में यात्री वाहनों के खड़ा करने से रास्ता और युद्ध हो जाता है, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण सुनील अग्रवाल और विजय श्रीवास्तव ने बताया कि भगवानपुर में बस एवं टैक्सी स्टैंड के लिए सरकार द्वारा वर्षों से योजना स्वीकृत की गई है। लेकिन, अब तक बस एवं टैक्सी स्टैंड का निर्माण नहीं हुआ है। यही कारण है कि प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर की विभिन्न सड़क में चालक अपने वाहन खड़ा कर यात्रियों को ढो रहे हैं। वह इन स्थलों को अस्थाई वाहन स्टैंड के रूप में उपयोग कर रहे हैं। इससे खासकर छात्र-छात्राओं, महिलाओं व वृद्धों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। फोटो- 20 नवंबर भभुआ- 10 कैप्शन- भगवानपुर की मुख्य गली में जानेवाले रास्ते में बुधवार को खड़ा किए गए वाहन व आते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें