Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsUrdu Language Development Program Held in Bihar with Debate Competition for Students

उर्दू भाषा की अक्षुणता को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी: डीएम

उर्दू निदेशालय सचिवालय के माध्यम से प्रशासन ने लिच्छवी भवन में आयोजित किया कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच आयोजित हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 6 March 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
उर्दू भाषा की अक्षुणता को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी: डीएम

उर्दू निदेशालय सचिवालय के माध्यम से प्रशासन ने लिच्छवी भवन में आयोजित किया कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच आयोजित हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। उर्दू निदेशालय मंत्रीमंडल सचिवालय के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को लिच्छवी भवन में ‘आइए हम अपने बच्चों को उर्दू पढ़ाएं विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला व अन्य कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन डीएम सावन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डीएम ने कहा कि बिहार सरकार की पहल पर यह कार्यक्रम उर्दू भाषा के विकास के लिए आयोजित किया गया है, ताकि लोग अन्य भाषाओं की तरह उर्दू भाषा के प्रति अपनी रुचि रख सकें। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा की अक्षुणता को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। डीएम ने कहा कि बच्चों में उर्दू भाषा के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिले के स्कूल-कालेजों में विभिन्न तरह की प्रतियोगिता एवं गतिविधियों का आयोजन कराया जाएगा, जिससे बच्चे व आम लोग उर्दू की अहमियत के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को भी उर्दू भाषा का बोध कराने का टास्क दिया। कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। दूसरे दिन शुक्रवार को मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय उपसमाहर्ता सह उर्दू भाषा कोषांग के नोडल पदाधिकारी कुमारी करिश्मा तथा संचालन शंकर कैमूरी ने किया। कार्यक्रम में एडीएम ओमप्रकाश मंडल, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक अतुल कुमारी, वरीय जिला कोषागार पदाधिकारी एनके सिंह, डीसीएलआर अनुपम सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। फोटो-06 मार्च भभुआ- 5 कैप्शन- उर्दू भाषा के विकास को लेकर गुरुवार को शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।