Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआUP Smuggler Arrested with Foreign and Domestic Liquor Sent to Jail

बड़ौरा चेकपोस्ट से शराब के साथ धंधेबाज धराया (पेज तीन)

उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे एक तस्कर संतोष गिरी को बड़ौरा चेकपोस्ट पर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 16 पीस देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। तस्कर के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 12 Nov 2024 08:03 PM
share Share

उत्तर प्रदेश से बाइक से देसी-विदेशी शराब लेकर आ रहा था तस्कर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, भेजा गया मंडल कारा भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बड़ौरा चेकपोस्ट से सोमवार को उत्पाद पुलिस ने 16 पीस अंग्रेजी व देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त की। गिरफ्तार 44 वर्षीय संतोष गिरी रामगढ़ थाना क्षेत्र के ओड़ियाड़ी गांव निवासी शिवशंकर गिरी का पुत्र है। उत्पाद अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि शराब मामले को लेकर बड़ौरा चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चल रहा था। इसी दौरान यूपी से बाइक लेकर आ रहे एक व्यक्ति को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान बाइक की डिक्की से 16 पीस देसी व अंग्रेजी शराब मिली। उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नशे की हालत में तीन आरोपित गिरफ्तार भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर नशे की हालत में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में अखलासपुर के अरमान आलम, शहर के वार्ड 21 के मो. अवलेश इद्रीसी व वार्ड 22 के निशांत कुमार शामिल हैं। सदर अस्पताल कें मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें