सदर अस्पताल में मशीन रहने पर नहीं हो रही अल्ट्रासाउंड जांच
भभुआ के सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। अस्पताल में मशीन उपलब्ध है, लेकिन इसे केवल उन्हीं महिलाओं के लिए उपयोग किया जाता है, जिन्हें लेडी डॉक्टर ने जरूरी...

डीएस का दावा, सदर अस्पताल में वैसी ही गर्भवती की अल्ट्रासाउंड जांच होती है, जिसे लेडी डॉक्टर जांच करना जरूरी समझती हैं सदर अस्पताल में आए आम मरीज इस सेवा से पूरी तरह रहते हैं वंचित निजी केंद्र पर अल्ट्रासाउंड कराने में सक्षम नहीं हो पाते हैं गरीब मरीज 70 से 80 महिलाएं रोजाना आती हैं स्वास्थ्य जांच कराने 20 से 25 गर्भवती महिलाओं चिकित्सक से ले रही परामर्श 05 से छह सौ रुपए निजी केंद्र पर लगता है जांच कराने में (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध है, पर इसकी सेवा आम मरीजों को नहीं मिल पाती है। पहले गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड जांच होती थी। इस बारे में जब अस्पताल उपाधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में वैसी गर्भवती की अल्ट्रासाउंड जांच होती है, जिसे लेडी डॉक्टर जांच कराना जरूरी समझती हैं। लेकिन, इस मुद्दे पर जब गुरुवार को सदर अस्पताल में आईं गर्भवती महिलाओं से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यहां अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो रही है। सदर अस्पताल में गुरुवार को मिली गर्भवती महिलाओं भगवानपुर के राजपुर की सरिता देवी, पलका की गुड़िया कुमारी और कोशडिहरा की सिंपी कुमारी ने हाथ लिए अल्ट्रासाउंड जांच रिपोर्ट को दिखाते हुए कहा कि हमलोग अस्पताल से बाहर निजी केंद्र पर अल्ट्रासाउंड जांच कराए हैं। पूछने पर उक्त महिलाओं ने बताया कि हर अल्ट्रासाउंड जांच कराने पर 600 रुपया शुल्क देना पड़ा है। सदर अस्पताल में यह सुविधा होती, तो उन्हें छह सौ रुपया खर्च करना नहीं पड़ता। जो पैसा अल्ट्रासाउंड जांच में खर्च हो रहा है, वह दूसरे काम में लगाते। कई गर्भवती महिलाओं ने बताया कि जब वह गांव से सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने आती हैं, तो उन्हें यह पता नहीं होता कि अल्ट्रासाउंड जांच के लिए चिकित्सक द्वारा लिखा जाएगा। इसलिए हमलोग घर से गाड़ी भाड़ा व कुछ अतिरिक्त पैसा लेकर आ जाते हैं। जब लेडी डॉक्टर अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए लिख देती हैं, तब उनके पास पैसे नहीं होते। ऐसे में वह फोन कर घर वालों से पैसा मंगाती हैं या फिर अगले दिन अल्ट्रासाउंड जांच करा पाती हैं। अल्ट्रासाउंड जांच की रिपोर्ट मिलने में देर होने पर उन्हें अगले दिन फिर डॉक्टर को दिखाकर दवा लिखवाने के लिए यहां आना पड़ता है। इससे दिक्कत होती है। मंत्री-विधायक भी उपलब्ध नहीं करा सकें सेवा भभुआ। सदर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच के लिए महिला ओपीडी में मशीन उपलब्ध है। दो लेडी डॉक्टर अल्ट्रासाउंड की जांच रिपोर्ट मशीन में आवश्यकतानुसार देख लेती हैं। लेकिन, आम मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। इधर, अल्ट्रासांउड जांच की व्यवस्था के लिए जिले के मंत्री व विधायक ने आश्वासन दिया है। लेकिन, अब तक यह सुविधा मरीजों को नहीं मिल रही है। महिला ओपीडी में प्रत्येक दिन 70 से 80 महिलाएं स्वास्थ्य जांच कराने आती हैं। इनमें से 20-25 गर्भवती महिलाएं होती हैं। हि.प्र. शिकायत के काफी दिनों बाद ठीक हुई मशीन भभुआ। सदर अस्पताल में सात वर्ष पहले महिला ओपीडी में अल्ट्रासाउंड जांच मशीन स्थापित की गई थी। लेकिन, दो वर्ष बाद मशीन में खराबी आ गई थी। काफी दिनों तक अल्ट्रासाउंड सेवा बंद रही। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह का कहना है कि राज्य मुख्यालय से शिकायत करने के काफी दिनों बाद इंजीनियर को भेजकर अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक कराया गया। महिला ओपीडी में आवश्यकतानुसार दो महिला चिकित्सक द्वारा अल्ट्रासाउंड जांच की जा रही है। हि.प्र. महिला ओपीडी में दो लेडी डाक्टर करती हैं जांच भभुआ। अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि सदर अस्पताल के महिला ओपीडी में दो स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा आवश्यकतानुसार गर्भवती की अल्ट्रासाउंड जांच की जाती है। महिला ओपीडी में मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को डॉ. किरण सिंह एवं सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को डॉ. मधु यादव द्वारा आवश्यकतानुसार अल्ट्रासाउंड जांच मशीन में देखकर इलाज करती हैं। हि.प्र. कोट सदर अस्पताल के महिला ओपीडी में गर्भवती महिलाओं की आवश्यकतानुसार दो लेडी डॉक्टर अपनी ड्यूटी में अल्ट्रासाउंड मशीन से रिपोर्ट देखती हैं। सदर अस्पताल में सामान्य मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मशीन की मांग सिविल सर्जन से की गई है। डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल फोटो- 6 मार्च भभुआ- 8 कैप्शन- गुरुवार को निजी केंद्र पर अल्ट्रासाउंड जांच कराने के बाद सदर अस्पताल के ओपीडी में रिपोर्ट दिखातीं गर्भवती महिलाएं। मुकद्दस रमजान इफ्तार (07 मार्च) शुक्रवार 6:01 सेहरी (08 मार्च) शनिवार 4:57
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।