Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTwo motorcycles burned down in a fire in Sirsi village page three

सिरसी गांव में आग में धू-धूकर जल गईं दो मोटरसाइकिलें (पेज तीन)

आग में कागजात, खाट, रजाई, कुछ कपड़े, डिक्की में रखे 5000 रुपए नकद जले, मुखिया ने दी सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देने की सलाह, कर्मचारी को दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 18 April 2021 08:30 PM
share Share
Follow Us on

आग में कागजात, खाट, रजाई, कुछ कपड़े, डिक्की में रखे 5000 रुपए नकद जले

मुखिया ने दी सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देने की सलाह, कर्मचारी को दी सूचना

चैनपुर। संवाद सूत्र

थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में शनिवार की रात आग लग जाने से झाोपड़ी, उसमें रखीं दो मोटरसाइकिल व अन्य समान जलकर नष्ट हो गए। सिरसी के सहोदार भाई रमेश राम व राजेश राम शनिवार की शाम में अपनी झोपड़ी में मोटरसाइकिल खड़ी कर घर चले गए। रात में करीब दो बजे हल्ला हुआ कि आग लग गई है। जब ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि रमेश व राजेश की झोपड़ी में आग लगी है और उसके अंदर खड़ी बाइक धू-धूकर जल रही है।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में दोनों भाइयों की दो बाइक, कागजात, खाट, रजाई, कुछ कपड़े, डिक्की में रखे 5000 रुपए नकद जल गए। पीड़ित रमेश व राजेश ने बतया कि इसी बाइक वह दूर-दराज के गांवों में जाकर मजदूरी कर परिवार की परवरिश करते थे। रोजगार दिलाने में बाइक मददगार थीं। मौके पर पहुंचे मदुरना पंचायत के मुखिया प्रभु नारायण सिंह ने दोनों भाइयो को इस घटना को लेकर अंचलाधिकारी व थाना में आवेदन देने की सलाह दी। मुखिया ने राजस्व कर्मचारी को फोन कर इस घटना की सूचना दी।

फोटो- 18 अप्रैल भभुआ- 9

फोटो- चैनपुर प्रखंड के सिरसी गांव में शनिवार की रात आग लगने से जलीं दो मोटरसाइकिलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें