Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTribute to Former MLA Ram Lal Singh on Sixth Death Anniversary for Contributions in Education

भभुआ के पूर्व विधायक की मनाई गई छठवीं पुण्यतिथि

पेज चार की खबर पेज चार की खबर भभुआ के पूर्व विधायक की मनाई गई छठवीं पुण्यतिथि शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व विधायक के किए गए

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 28 Feb 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
भभुआ के पूर्व विधायक की मनाई गई छठवीं पुण्यतिथि

पेज चार की खबर भभुआ के पूर्व विधायक की मनाई गई छठवीं पुण्यतिथि शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व विधायक के किए गए योगदान की हुई सराहना भूपेश गुप्त महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के भूपेश गुप्त महाविद्यालय में शुक्रवार को भभुआ के पूर्व विधायक स्व. रामलाल सिंह की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक के पुत्र अरुण कुमार सिंह उर्फ मिलन सिंह व संचालन बंशीधर सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय में स्थित पूर्व विधायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। वक्ताओं ने उनके कार्यकाल के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों को आपस में साझा किया । वहीं शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान कि लोगों ने सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व विधायक शिक्षा के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रखते थे, जिसका नतीजा है कि उन्होंने भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज एवं भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज की स्थापना की । वही खेल के क्षेत्र में भी उनकी काफी रुचि थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उनके पुत्र ने कहा कि चुकी वे अपने समय में फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी रह चुके थे। इस कारण खेल के प्रति हमेशा उनकी सकारात्मक सोच रहती थी और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में मदद करते थे। पूर्व विधायक के साथ काम कर चुके कई सहयोगियों ने उनके त्याग, बलिदान एवं संघर्ष को याद किया और कहा कि रामलाल सिंह की उपज संघर्ष एवं आंदोलन का परिणाम था। वह हमेशा गरीबों एवं दबे कुचले लोगों के लिए संघर्ष करते थे। अपने जीवन काल में उन्होंने किसी भी आंदोलन के दौरान डरकार पीछे की ओर नहीं देखा, हमेशा आंदोलन को गति देते रहे। कार्यक्रम में बक्सर के पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह यादव, सीपीआईएमएल के पूर्व विधायक मनोज मंजिल आदि ने उनके संघर्षों पर विस्तृत चर्चा की। कई वक्ताओं ने उनके विधायक काल के दौरान विधानसभा में उठाए गए तारांकित प्रश्नों के बारे में लोगों को बताया। कहां की आज के 25 साल पूर्व अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विधानसभा में कहा था कि हमारे जिले में जगदंहवा डैम, दुर्गावती जलाशय परियोजना आदि से बिजली का उत्पादन किया जा सकता है । जिस पर जांच भी हुई थी और जांच में उनकी बात को सही ठहराया गया था। लेकिन आज तक उस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी। कार्यक्रम के दौरान राजद के जिला अध्यक्ष अकलू राम, जदयू के जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, सीपीआईएमएल के सचिव विजय यादव,जद यू के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, इस्लाम अंसारी ,लल्लन सिंह यादव, सिद्धेश्वर कुशवाहा, बिरजू पटेल, गोवर्धन सिंह ,राम आशीष सिंह ,अनिल सिंह, सुनील कुशवाहा ,जॉनी आर्य, संजय सिंह ,देवलाल पासवान ,बब्बन कुशवाहा ,जनार्दन उपाध्याय आदि ने संबोधित किया। वहीं मौके पर जगनारायण यादव, दिनेश सिंह, मुन्ना सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। फोटो 28 फरवरी भभुआ-09 कैप्शन- भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज में पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें