Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTraining for 240 Teachers Begins Today at Diet Mohaniya

कक्षा एक से पांच तक के 240 शिक्षको का आज से शुरू होगा प्रशिक्षण

युवा पेज की खबर युवा पेज की खबर कक्षा एक से पांच तक के 240 शिक्षको का आज से शुरू होगा प्रशिक्षण डायट मोहनियां में चयनित

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 20 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
कक्षा एक से पांच तक के 240 शिक्षको का आज से शुरू होगा प्रशिक्षण

युवा पेज की खबर कक्षा एक से पांच तक के 240 शिक्षको का आज से शुरू होगा प्रशिक्षण डायट मोहनियां में चयनित शिक्षकों का पांच दिन तक चलेगा आवासीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की जारी की गई है सूची भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत कक्षा एक से 5 तक के शिक्षकों का प्रशिक्षण आज यानि सोमवार से डायट मोहनिया में होगा। पांच दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण में 240 शिक्षकों को भाग लेना है और शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरी तरह से आवासीय होगा। प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचने के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षण की अवधि समाप्त होने तक रहना होगा। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से प्रशिक्षण के लिए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया है। विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में शिक्षकों के प्रशिक्षण के अलावा योग आदि के लिए भी निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान विकास कुमार डी. एन ने अपने जारी किए गए पत्र में कहा है कि शिक्षकों को प्रशिक्षण में भाग लेना है। प्रशिक्षण की सभी गतिविधियों में इन्हें शामिल होना है, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक विद्यालयों में छात्रों को नियमित रूप से अनुशासन पूर्ण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें