Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआTrainee DSP and BDO remove crowd from religious places page three

प्रशिक्षु डीएसपी व बीडीओ ने धार्मिक स्थलों से भीड़ हटवाई (पेज तीन)

कोरोना संक्रमण को लेकर आमजनों के लिए बंद किया गया है धार्मिक स्थल, उस्मान कोटी में बाबा के मजार एवं मंदिर पर लगी थी महिला-पुरुषों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 29 April 2021 07:41 PM
share Share

कोरोना संक्रमण को लेकर आमजनों के लिए बंद किया गया है धार्मिक स्थल

उस्मान कोटी में बाबा के मजार एवं मंदिर पर लगी थी महिला-पुरुषों की भीड़

चैनपुर। संवाद सूत्र

थाना क्षेत्र के उस्मान कोटी में बाबा के मजार एवं मंदिर पर लगी अकीदतमंदों व श्रद्धालुओं की भीड़ को पुलिस द्वारा हटवाया गया। लोगों को जागरूक करते हुए वहां पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने वहां उपस्थित पुजारी को समझा-बुझाकर भीड़ को हटवाया। उन्होंने बताया की यहां आए लोग जगह-जगह खाना पकाकर खा रहे थे। मजार एवं मंदिर में भीड़ लगभग 1000 से पार थी। लोगों की भीड़ को हटवाने में बहुत समय लगा। बाबा के मजार को बंद करा दिया। सरकार ने पहले से ही धार्मिक स्थलों को बंद रखने का निर्देश दे रखा है। सरकार ने कहा है कि धार्मिक स्थल पर सिर्फ पुजारी व मौलाना धार्मिक प्रक्रिया को पूरी करेंगे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद भी यहां इसका अनुपालन नहीं हो रहा था। अगर फिर भीड़ लगाई गई तो वहां के जवाबदेह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाजुद्दीन ने बताया कि हमलोग माइक द्वारा कोविड 19 के नियमों का पालन करने के लिए प्रचार करते हुए हाटा से उस्मान कोटी पहाड़ी के पास पहुंचे तो देखा की मंदिर और मजार पर भीड़ अधिक है। भीड़ वाली जगह पर पहुंचकर लोगो को हटवाया गया तथा दोनों स्थल को बंद करा दिया गया।

जेल में 18 बंदियों को लगाई गई वैक्सीन

भभुआ। मंडल कारा के 18 बंदियों को गुरुवार को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई। जेल अधीक्षक मनोज कुमार की देखरेख में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले बंदियों को आधार कार्ड के माध्यम से कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगायी गयी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जेल में सारी एहतियात बरती जा रही है। कक्ष को सेनेटाइज किया जा रहा है। बंदियों को मास्क दिया गया है। एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहने के लिए कहा गया है। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें