Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTrain Accident Victim Dies After Being Referred to PMCH Identification Pending

ट्रेन से गिरकर घायल युवक की पीएमसीएच में हुई मौत (पेज तीन)

पुलिस ने सदर अस्पताल के चिकित्सक से कराया अंत्यपरीक्षण पुलिस ने सदर अस्पताल के चिकित्सक से कराया अंत्यपरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 21 Dec 2024 10:00 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने सदर अस्पताल के चिकित्सक से कराया अंत्यपरीक्षण हालत गंभीर होने पर शुक्रवार की रात किया गया था रेफर भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोहनियां में ट्रेन से गिरकर घायल युवक की पीएमसीएच पटना में मौत हो गई। शनिवार को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मृत युवक अज्ञात है। वह सात अक्टूबर को मोहनियां में ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। तब पुलिस द्वारा भभुआ के सदर अस्पताल में लाया गया, जिसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की रात 8:00 बजे चिकित्सक द्वारा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जब पटना पीएमसीएच उसे ले जाया गया, तो वहां के चिकित्सक द्वारा उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहां से पुन: एंबुलेंस से उसके शव को सदर अस्पताल में लाया गया। पंचनामा कर उसका चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद उसकी पहचान के लिए मर्चरी हाउस में 72 घंटे रखा जाएगा। पहचान हो जाने पर परिजन ले जाएंगे, अन्यथा 72 घंटा पूरा होने पर पुलिस द्वारा उसका दाह-संस्कार कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें