बिजली करंट की चपेट में आने से युवती की हुई मौत
शिवपुर गांव में युवती की मौत की खबर पहुंचते ही मचा कोहराम पुलिस ने 174 पीस देसी शराब संग दो धराए

शिवपुर गांव में युवती की मौत की खबर पहुंचते ही मचा कोहराम (पड़ोस) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शिवपुर गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जाती है। मृतका 18 वर्षीया नंदनी कुमारी सोनहन थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी गुड्डू बिंद की बेटी थी। सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि युवती अपने घर में बिजली के बोर्ड में प्लग लग रही थी। इसी दौरान वह बिजली के कटे हुए तार के संपर्क में आ गई। परिजनों ने बताया कि करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक विनय तिवारी ने उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवती की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी। गांव की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाने उनके घर जाने लगीं। फोटो-04 मार्च भभुआ- 11 कैप्शन- करंट से युवती की मौत के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल में रोते-बिलखते परिजन। पुलिस ने 174 पीस देसी शराब संग दो धराए चांद। पतेसर पोखरा के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 174 पीस देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक को जब्त किया। जानकारी के मुताबिक दोनों भभुआ थाना क्षेत्र के खनाव गांव निवासी कमला बिंद के पुत्र लालबाबू कुमार तथा विनोद बिंद के पुत्र प्रदीप कुमार हैं। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से आ रहे दो बाइक सवार को रोकवाकर जांच की गई, तो बाइक पर रखी बोरी में 174 पीस देसी शराब मिली। उत्पाद पुलिस ने शराब व बाइक को जब्त करते हुए दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।