Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTragic Death of Young Injured Man During Referral in Bihar - Postmortem Conducted

घायल युवक का रेफर के दौरान हुई मौत, सदर में कराया गया पोस्टमार्टम

पेज तीन की खबर पेज तीन की खबर घायल युवक का रेफर के दौरान हुई मौत, सदर में कराया गया पोस्टमार्टम गया में डोभी पथ पर

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 28 Feb 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
घायल युवक का रेफर के दौरान हुई मौत, सदर में कराया गया पोस्टमार्टम

पेज तीन की खबर घायल युवक का रेफर के दौरान हुई मौत, सदर में कराया गया पोस्टमार्टम गया में डोभी पथ पर संदिग्ध अवस्था में परिजनो ने युवक को जख्मी हालात में पाया घायल युवक को गम्भीर स्थिति में यूपी के वाराणसी ले जाते समय मोहनियां में हुई मौत भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के गया में डोभी पथ पर संदिग्ध अवस्था में घायल युवक को गम्भीर स्थिति में रेफर के दौरान बीच रास्ते मोहनिया में मौत हो गई। शुक्रवार को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक युवक भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव निवासी अरुण कुमार रंजन के 19 वर्षीय पुत्र अंकुर कुमार बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि बहुत दिनों से युवक गया में ही रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार की शाम में गया में डोभी पथ पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिस मकान में रहता था। वहां के मालकिन द्वारा परिजन को सूचना दी गई। जब परिजन वहां पहुंचे तो घायल युवक का वहां पर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया था। लेकिन परिजन अपनी सुविधा के लिए इलाज के लिए यूपी वाराणसी ले जा रहे थे। तब तक बीच रास्ते मोहनियां में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा कि इसके साथ मारपीट हुआ है या सड़क दुर्घटना में मौत हुई है अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना पर कैमूर पुलिस ने शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। फोटो परिचय 28-भभुआ-18-सदर अस्पताल में मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन व अन्य छेड़खानी मामले में एक आरोपित को किया गिरफ्तार भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छेड़खानी करने के आरोप में महिला थाना की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष अंजू कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोचाड़ी गांव निवासी तेजू अंसारी बताया जाता है। उन्होंने बताया कि उसी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की के घर पर नल पंप का काम कर रहा था। वही अकेले का फायदा उठाकर लड़की से छेड़खानी करने का प्रयास किया। तब तक घर के परिजनों ने देख लिया। इसकी सूचना महिला थाना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जिस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। 32.250 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,टेंपो जब्त समेकित जांच चौकी मोहनियां से उत्पाद विभाग की पुलिस ने की कार्रवाई धंधेबाज का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के समेकित जांच चौकी मोहनियां से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 32.250 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर टेंपो जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार धंधेबाज रोहतास जिला के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मलियाबाद शांति मोहल्ला निवासी कामेश्वर साह के पुत्र रवि रंजन कुमार उर्फ लाल बाबू बताया जाता है। शुक्रवार को उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि शराब मामले को लेकर जांच अभियान चल रहा था। तभी यूपी से आ रहे एक टेंपो सवार को रुकवा कर तलाशी लिया गया। जांच में टेंपो में तहखाना बनाकर 32.250 लीटर अंग्रेजी शराब को छुपा कर ले जा रहा था। तभी उत्पाद पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वही उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डिड़खिली गांव के पास सीएनजी ऑटो के पलटने से एक व्यक्ति घायल सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के बाद घायल को किया गया रेफर भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के डिड़खिली गांव के पास सीएनजी ऑटो के पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:30 की बताई गई है। जानकारी के मुताबिक घायल दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवरिहा गांव निवासी महादेव पासवान के 48 वर्षीय पुत्र नागेंद्र पासवान बताया जाता है। जहां सदर अस्पताल पहुंचे उनके परिजनों ने बताया कि व्यक्ति डिड़खिली गांव से राशन लेकर सीएनजी टेंपो में सवार होकर अपने घर के लिए लौट रहा था। तभी डिड़खिली गांव के पास ही सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। शराब पीने में एक युवक को 112 पुलिस ने किया गिरफ्तार भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के नरोतापुर गांव से शराब पीने के मामले में एक युवक को भभुआ थाना की 112 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार भभुआ थाना क्षेत्र के नरोतापुर गांव निवासी स्व. रामप्यारे बिंद के 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है। भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शराब पीकर अपने गांव में हंगामा कर रहा था। सूचना पर पहुंची भभुआ थाना की 112 पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। जहां सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साइबर थाना ने 70000हजार रुपया वापस कराया भभुआ। जिले के साइबर थाना द्वारा आवेदिका के लिखित शिकायत पर साइबर ठगों के द्वारा इनके खाता से फ्रॉड किए गए 70,000/- रुपया को त्वरित कार्रवाई करते हुए खाते में वापस कराया गया। आवेदिका के द्वारा पैसा फ्रॉड होने के तुरंत बाद शिकायत दर्ज कराई गई थी। हि.प्र. शराब के नशे में एक शराबी पकड़ाया भभुआ। जिले की सोनहन थाना पुलिस ने छापेमारी कर शराब सेवन के आरोप में एक शराबी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी सोनहन थाना के सैथा निवासी दिनेश प्रजापति का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। हि.प्र. पुलिस ने दो शराबियो को पकड़ा चांद। स्थानीय थाना पुलिस ने शराब के नशे में दो शराबियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चांद थाना के दीवाने के गुरुदयाल बिंद व कोनहरा के जैयनेन्द्र प्रसाद का मेडिकल जांच सरकारी अस्पताल में कराते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। ए.स.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें