Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTragic Death of 16-Year-Old Student in Bihar Drowned While Preparing for Intermediate Admission

कोइरान तालाब में डूबने से अखलासपुर की छात्रा की मौत

16 वर्षीय रिजवाना खातून की मौत शौच के लिए जाते समय भभुआ के कोइरान तालाब में डूबने से हुई। वह मैट्रिक परीक्षा पास कर इंटर में दाखिला लेने की तैयारी कर रही थी। 7 मई को शौच के लिए गई, लेकिन वापस नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 9 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
कोइरान तालाब में डूबने से अखलासपुर की छात्रा की मौत

मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद इंटर में दाखिला लेने की कर रही थी तैयारी सात मई की शाम में शौच करने गई तो घर नहीं लौटी, नौ मई को मिली लाश भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के अखलासपुर के कोइरान तालाब में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को शुक्रवार को तालाब से निकलवाकर सदर अस्पताल लाया। मृतका 16 वर्षीया रिजवाना खातून अखलासपुर गांव निवासी इम्तेयाज अली की बेटी थी। सदर अस्पताल में मिले उसके पिता इम्तेयाज ने बताया कि उसकी बेटी इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास की थी। अब वह इंटर में दाखिला लेने के लिए कागजात तैयार करा रही थी।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रिजवाना सात मई की शाम सात बजे घर से शौच के लिए गांव से उत्तर दिशा में गई थी। जब उसके लौटने में देर हुई तो हमलोगों की चिंता बढ़ी। उसकी तलाश शुरू की गई। आसपास के अलावा रिश्तेदारों से भी बात की। लेकिन, उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। आठ मई को नगर थाना में बेटी के गायब होने का आवेदन दिया। लेकिन, नौ मई को गांव के ही कोइरान पोखरा में उसका शव मिला। इम्तेयाज से पूछने पर उसने बताया कि यह घटना कैसे हुई उसे पता नहीं है। उसकी बेटी अखलासपुर के श्रीमति उदासी देवी प्लस टू स्कूल की छात्रा थी। मां रेहाना बीबी का रो-रोकर बुरा हाल था। उसके परिवार में मृता का भाई 18 वर्षीय इमरान अली, बहन 13 वर्षीया रजिया खातून, 11 वर्षीय इरफान अली हैं। फोटो- 09 मई भभुआ- 5 कैप्शन- तालाब में डूबने से छात्रा की मौत के बाद शुक्रवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए परिजन व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें